Sanam Teri Kasam
Sanam Teri Kasam Like Movies and Web-Series on OTT: कई बार हमने ऐसे कई कपल्स के बारे में सुना है, जो प्यार तो करते हैं लेकिन उन्हें मंजिल कभी नहीं मिल पाती है। ऐसी बहुत सी कहानियाँ हमारे सामने हैं। लैला-मजनू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, हालांकि इसके बाद भी नए जमाने में ऐसी बहुत सी कहानियाँ हमने सुनी हैं। हमने सलमान खान की Tere Naam को भी देखा है। हालांकि 2006 में आई Saman Teri Kasam में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने ऐसा काम किया कि जिसमें भी इस फिल्म को देखा वह रो ही पड़ा।
हालांकि, Saman Teri Kasam को रिलीज हुए अब काफी समय हो गया है, लेकिन मेकर्स की ओर से इसे Re-Release किया जा रहा है। मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि जैसा दर्शकों का रिस्पॉन्स Sanam Teri Kasam को पहले मिला था, वैसा ही मिलने वाला है। अगर आप इस फिल्म को पड़े परदे पर जाकर नहीं देखना चाहते हैं तो आप इसे OTT पर देख सकते हैं। आप अगर Saman Teri Kasam को देखना चाहते हैं तो आप इसे JioCinema पर देख सकते हैं, अगर आपने Saman Teri Kasam (सनम तेरी कसम) को अभी तक नहीं देखा है तो आपके आँसू छलक जाने वाले हैं यह तो तय है। हालांकि, अगर आप इससे मिलती जुलती फिल्म-वेब सीरीज भी देखना चाहते हैं तो आप OTT पर ऐसे कई शो देख सकते हैं। आईए जानते है कि आप Sanam Teri Kasam के जैसी फिल्म को किन OTT Platform पर देख सकते हैं।
इस फिल्म को आप Sanam Teri Kasam के साथ साथ देख सकते हैं, इस फिल्म को सूरज चौपड़ा की ओर से डायरेक्ट किया गया है, फिल्म में आपको बॉलीवुड के किंग खान ‘शाहरुख़ ख़ान’ के साथ प्रीति ज़िंटा और रानी मुखर्जी नजर आने वाली हैं। यह एक बेहतरीन लव स्टोरी है। इस फिल्म को 2004 में रिलीज़ किया गया था, इसमें आपको प्यार, बलिदान का बेजोड़ मिश्रण देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में आपको बॉलीवुड के जाने माने सितारे जैसे रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, और अनुष्का शर्मा आदि नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। यह भी एक दमदार लव स्टोरी है, इस फिल्म में आपको दोस्ती, और दिल टूटने की दमदार कहानी देखने को मिलने वाली है। इसे आप Netflix OTT पर देख सकते हैं।
फना एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म के तौर पर आप देख सकते हैं, यह फिल्म भी एक बेहतरीन लव स्टोरी है, हालांकि इस फिल्म की अच्छी बात यह है कि यह बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। जिस साल यह रिलीज हुई थी, उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म यही है। यह फिल्म भी सनम तेरी कसम जितनी ही बेहतरीन और दमदार है। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video OTT पर देख सकते हैं।
मुझे याद है कि 2013 में आई इस फिल्म के गानों में मानों दर्शकों का दिल ही जीत लिया था, जहां देखा इस फिल्म के गाने ही चल रहे थे। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है, इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार धनुष और अनिल कपूर की सुपुत्री सोनम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आई थी। मुझे लगता है कि यह फिल्म भी एक दमदार लव स्टोरी है। इस फिल्म को भी आपको जरूर देखना चाहिए, अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आप Amazon Prime Video OTT पर जा सकते हैं।
यह फिल्म भी एक बेहतरीन और दमदार लव स्टोरी के तौर पर आप देख सकते हैं, यह फिल्म आप Sanam Teri Kasam के साथ देख सकते हैं, फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली ने बेहतरीन अदाकारी की है। इस फिल्म में आपको निःस्वार्थ प्यार की एक अनूठी दास्तान देखने को मिलने वाली है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आप Netflix OTT पर जा सकते हैं।