Top 10 Movies on Netflix in India: Netflix पर इतना कुछ है कि अक्सर यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि आखिर क्या देखा जाए. ऐसे में, सबसे अच्छा तरीका यह है कि उन फिल्मों को देखा जाए जिन्हें करोड़ों लोग पहले ही देख और पसंद कर चुके हैं.
Netflix ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की है, और इसके आंकड़े काफी दिलचस्प हैं. RRR से लेकर Jawan और Animal तक, इस लिस्ट में वो फिल्में हैं जिन्होंने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि OTT पर भी धूम मचाई है. आइए जानते हैं कि इस टॉप 10 लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं और उन्हें कितने करोड़ बार देखा गया है.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है SS Rajamouli की मैग्नम ओपस ‘RRR’ का हिंदी वर्जन. Ram Charan और Jr NTR की इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी और एक्शन से पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी, और नेटफ्लिक्स पर भी यह राज कर रही है.
दूसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan की ब्लॉकबस्टर ‘Jawan’. एक बाप-बेटे की इस इमोशनल और एक्शन से भरपूर कहानी को दर्शकों ने OTT पर भी खूब प्यार दिया है.
Alia Bhatt के करियर की सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. संजय लीला भंसाली की यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है.
Kiran Rao के डायरेक्शन में बनी और आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई यह दिल छू लेने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई है. दो दुल्हनों के खो जाने की यह कहानी आपको हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देगी.
Ranbir Kapoor के करियर की सबसे विवादित लेकिन सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक, ‘Animal’, भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. इस फिल्म ने अपने एक्शन और ड्रामा से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
Tabu, Kareena Kapoor Khan, और Kriti Sanon की तिकड़ी वाली यह मजेदार कॉमेडी फिल्म भी दर्शकों को खूब भायी. एयरलाइन इंडस्ट्री पर बनी इस फिल्म ने लोगों को खूब हंसाया.
तमिल सुपरस्टार Vijay Sethupathi की क्राइम ड्रामा ‘महाराज’ भी टॉप 10 में शामिल है. यह फिल्म अपने सस्पेंस और दमदार कहानी के लिए जानी जाती है.
Hrithik Roshan और Deepika Padukone की एरियल-एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ ने भी OTT पर शानदार प्रदर्शन किया है और इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है.
यह दिलचस्प फाइनेंशियल ड्रामा भी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा और ‘फाइटर’ के बराबर व्यूज हासिल किए.
Ajay Devgn और R. Madhavan की इस सुपरनैचुरल थ्रिलर ने भी दर्शकों को डराने और चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और लिस्ट में दसवें स्थान पर है.