Mirzapur Season 4
Panchayat Season 4 फाइनली रिलीज हो गई है. अब लोगों को Mirzapur Season 4 का इंतजार है. अगर आप भी Mirzapur के फैन हैं तो तैयार हो जाइए एक और धमाकेदार सीजन के लिए. Prime Video की इस जबरदस्त क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ने दर्शकों को जितना एंटरटेन किया है, उतना ही उलझनों में भी डाल दिया है.
कई सवाल के जवाब मिलने बाकी हैं. खासकर फैन्स का सवाल है कि क्या मुन्ना भैया की वापसी होगी? आपको बता दें कि Mirzapur Season 3 की सक्सेस के बाद अब Season 4 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है. हालांकि, रिलीज डेट को लेकर अब भी सस्पेंस बन हुआ है. आइए आपको Mirzapur Season 4 की सभी उपलब्ध जानकारी के बारे में बताते हैं.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि पिछले साल मेकर्स ने इस सीरीज का Prime Video पर एक बोनस एपिसोड रिलीज किया था. इसमें मुन्ना भैया की वापसी ने सबको चौंका दिया. हालांकि यह वापसी एक नैरेटर के तौर पर थी लेकिन इतना काफी था फैंस की धड़कनें तेज करने के लिए.
एपिसोड में दिवेंदु शर्मा की मौजूदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि Mirzapur का कोई भी सीजन मुन्ना भैया के बिना अधूरा लगता है. इसके अलावा अपना जलवा बिखरने के लिए बीना त्रिपाठी भी मौजूद रहेगी. इस बार के सीजन में खास दिखाया जाएगा कि क्या कालीन भैया का दबदबा वापस कायम रहेगा.
Mirzapur Season 3 पिछले साल आई थी. अब इसके अगले सीजन यानी Mirzapur Season 4 को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. Excel Media & Prime Video दोनों मिलकर इस पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो नया सीजन इस साल के आखिरी में या अगले साल की शुरुआत में आ सकता है. हालांकि, मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल रिलीज डेट कन्फर्म नहीं की गई है.
Mirzapur Season 4 में अब दिखाया जाएगा गुड्डू और कालीन भैया की जंग किस करवट लेगी. इसके अलावा कई सवालों के जवाब भी इस सीजन में मिलेंगे. इसमें पता चलेगा कि क्या गुड्डू पंडित अब मिर्जापुर का असली राजा बन पाएगा? कालीन भैया की नई चाल और शरद शुक्ला और भारती सिंह जैसे किरदार गुड्डू की राह में कितनी मुश्किलें खड़ी करेंगे?
Mirzapur Season 4 एक बार फिर दर्शकों को यूपी की राजनीति, माफिया और पावर गेम में खींच लाएगा. जो लोग सोच रहे थे कि कहानी खत्म हो गई उन्हें अब लगेगा, “अब असली बवाल होगा.” Prime Video पर ही आप इस सीजन को भी देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर