mirzapur-season-4-release-cast-story-streaming-platform-and-rasika-dugal-beena-tripathi-web-series-films-to-watch-now
मिर्जापुर के फैंस के लिए एक बड़ी और थोड़ी इमोशनल कर देने वाली खबर है. जिस सवाल का जवाब हर कोई ढूंढ रहा था, वह आखिरकार मिल गया है – ‘मिर्जापुर सीजन 4’ (Mirzapur Season 4) को ऑफिशियली रिन्यू कर दिया गया है.
लेकिन इस खुशखबरी के साथ एक ट्विस्ट भी है. खबरें हैं कि यह चौथा सीजन इस जबरदस्त क्राइम सागा का आखिरी सफर हो सकता है. गुड्डू भैया के किरदार में अली फजल ने कुछ महीने पहले इसका संकेत दिया था और अब मेकर्स भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं. तो क्या कालीन भैया की वापसी होगी? आइए, जानते हैं Mirzapur Season 4 से जुड़ी सभी डिटेल्स.
आपको याद दिला दें कि सीजन 3 जुलाई 2024 में आया था, एक बहुत बड़ी हिट साबित हुआ था. इसने रिलीज वीकेंड में ही लगभग 30 मिलियन व्यूज हासिल किए थे और उस समय Amazon Prime Video पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई थी. इसकी सफलता को देखते हुए, सीजन 4 का आना तो तय था.
हालांकि, मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल रिलीज डेट नहीं बताई है, लेकिन अपडेट्स के मुताबिक, सीजन 4 के 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है. जब तक ऑफिशियल टीजर या ट्रेलर नहीं आ जाता, तब तक हमें इंतजार करना होगा.
सीजन 3 के हिंसक और अराजक अंत के बाद, अब कहानी वहां से आगे बढ़ेगी जहां गुड्डू पंडित (अली फजल) पूरी तरह से मिर्जापुर के आपराधिक साम्राज्य पर काबिज हो चुका है. लेकिन मिर्जापुर का राजा बनना कांटों का ताज पहनने जैसा है, और असली चुनौती तो अब शुरू होगी जब कालीन भैया की वापसी हो चुकी है. अब सवाल है क्या गुड्डू अपनी ताकत को बनाए रख पाएगा या फिर कालीन भैया अपना वर्चस्व फिर बना लेंगे?
कालीन भैया वापस आते ही गुड्डू की दुनिया उलट-पुलट हो चुकी है. लेकिन गुड्डू पंडित भी इतनी जल्दी हार मानने वालों में से नहीं है. उनकी वापसी से सत्ता का एक नया और भयानक संघर्ष शुरू होगा, नई दुश्मनी बनेगी और पुराने समीकरण बदल जाएंगे.
सीजन 4 में नए किरदारों, चौंकाने वाले विश्वासघात और इंटेंस पॉलिटिकल ड्रामा की उम्मीद की जा सकती है. पिछले सीजन्स की तरह, आने वाला सीजन भी हिंसा, पीठ में छुरा घोंपने और जटिल कैरेक्टर आने का वादा करता है.
हालांकि, ऑफिशियल कास्ट लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन यह उम्मीद की जाती है कि अली फजल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, और ईशा तलवार अपनी आइकॉनिक भूमिकाओं में लौटेंगे. अपनी रिलीज के बाद से, मिर्जापुर Sacred Games को भी पीछे छोड़कर भारत की सबसे बड़ी सीरीज बन चुकी है.