Mirzapur वाली बीना त्रिपाठी का इन फिल्मों-सीरीज में भी रौला, एक की IMDb रेटिंग 8.5, देखें फुल लिस्ट

Updated on 19-Jan-2026

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी मजबूत पहचान बना चुकीं अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने वेब सीरीज और फिल्मों में लगातार दमदार परफॉर्मेंस देकर इंडस्ट्री में खुद को एक भरोसेमंद और असरदार कलाकार साबित किया है. अपने अभिनय की गहराई और किरदारों की विविधता के कारण रसिका ने धीरे-धीरे दर्शकों के बीच खास जगह बनाई और ओटीटी की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया.

रसिका दुग्गल ने बड़े पर्दे से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक हर माध्यम में अपने अभिनय से छाप छोड़ी है. उनके किरदार हमेशा सिर्फ कहानी का हिस्सा नहीं होते, बल्कि समाज, रिश्तों और भावनाओं की परतें खोलते नजर आते हैं. वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ उनके करियर के लिए एक अहम मोड़ साबित हुई, जिसने उन्हें बहुत बड़े पैमाने पर पहचान दिलाई. यहां हम उनकी 7 बेहतरीन फिल्मों और सीरीज के बारे में बता रहे हैं.

Mirzapur

IMDb Rating: 8.4
OTT: Prime Video

‘मिर्जापुर’ में बीना त्रिपाठी के रूप में रसिका ने एक ऐसी महिला को पर्दे पर उतारा, जो पितृसत्तात्मक सोच में जकड़ी हुई है. घर के अंदर दबाई जाने वाली यह स्त्री हर हाल में अपने पति के फैसलों को मानने को मजबूर रहती है, लेकिन समय के साथ उसकी महत्वाकांक्षाएं उसे संघर्ष की राह पर ले जाती हैं. इस किरदार के जरिए रसिका ने एक मजबूत महिला की आंतरिक लड़ाई को बखूबी दिखाया.

Delhi Crime

IMDb Rating: 8.5
OTT: Netflix

‘दिल्ली क्राइम’ में नीति सिंह के रोल में उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई, जो एक भयावह अपराध की जांच के दौरान भावनात्मक तौर पर टूटती-बिखरती है. इस किरदार ने दिखाया कि कैसे ड्यूटी निभाते हुए एक महिला अपने अंदर की मासूमियत खो देती है, और यही बात दर्शकों को गहराई से छू गई.

Manto

IMDb Rating: 7.3
OTT: YouTube

फिल्म ‘मंटो’ में रसिका ने सआदत हसन मंटो की पत्नी साफिया का किरदार निभाया. इस भूमिका में उनकी शांत मजबूती और धैर्य देखने को मिला. वह एक ऐसी जीवनसंगिनी के रूप में नजर आईं जो अपने पति के हर उतार-चढ़ाव में उसके साथ खड़ी रहती है.

Hamid

IMDb Rating: 7.7
OTT: Airtel Xstream Play

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित फिल्म ‘हामिद’ में रसिका दुग्गल इशरत के किरदार में दिखीं. उन्होंने आधी विधवा का संवेदनशील रोल निभाया, जो अपने लापता पति की तलाश में भटकती रहती है. उनके संघर्ष और भावनात्मक अभिनय ने समीक्षकों और दर्शकों दोनों से सराहना बटोरी.

Lootcase

IMDb Rating: 7.5
OTT: JioHotstar

कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘लूटकेस’ में रसिका ने लता का किरदार निभाया, जो एक साधारण मिडिल क्लास व्यक्ति की धार्मिक और सरल पत्नी है. उसकी जिंदगी उस वक्त बदल जाती है जब अचानक उसे पैसों से भरा बैग मिल जाता है, और इसी बदलाव को रसिका ने बेहद सहजता से पर्दे पर उतारा.

A Suitable Boy

IMDb Rating: 6.2
OTT: Netflix

‘ए सूटेबल बॉय’ में सविता के रूप में रसिका एक समझदार, जिम्मेदार और संस्कारी बड़ी बहन के रोल में नजर आईं. आमतौर पर सशक्त और तीखे किरदार निभाने वाली रसिका इस सीरीज में एक शांत, सामान्य और घरेलू लड़की के रूप में दिखाई दीं, जो उनके अभिनय के दूसरे रंग को दर्शाता है.

Qissa

IMDb Rating: 6.7
OTT: Prime Video

फिल्म ‘किस्सा’ में नीली का किरदार रसिका के करियर का एक अहम पड़ाव माना जाता है. यह भूमिका जटिल भावनाओं और दर्दनाक पारिवारिक हालात से जुड़ी हुई है, जिसमें उन्होंने संवेदनशीलता और गहराई के साथ अभिनय किया. यह फिल्म उनके पैरेलल सिनेमा की ओर मजबूत कदम के रूप में देखी जाती है.

यह भी पढ़ें: Amazon Sale में मची लूट, महंगे-महंगे फोन मिल रहे कौड़ियों के दाम, लगी पड़ी है ऑफर्स की झड़ी!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :