अगर आप बॉलीवुड की उस ‘मस्ती’ भरी तिकड़ी को मिस कर रहे थे, जिसने हमें ‘मस्ती’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्मों से खूब हंसाया तो आपके लिए अच्छी खबर है. रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की अडल्ट-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘मस्ती 4’ (Mastiii 4) पिछले महीने थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
अगर आप किसी वजह से इसे सिनेमाघर में नहीं देख पाए या घर बैठे इस लाफ्टर डोज़ का मजा लेना चाहते हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. खबर है कि यह फिल्म नए साल में OTT पर धमाका करने आ रही है. Mastiii 4 आइए, जानते हैं इसकी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म के बारे में.
अगर आप घर पर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आप सोच रहे होंगे कि यह ऑनलाइन कब उपलब्ध होगी. OTTplay के अनुसार, Mastiii 4 के थिएट्रिकल रन खत्म होने के बाद ZEE5 पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है.
हालांकि, मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर डिजिटल डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरों के मुताबिक यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 को प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
Mastiii 4 अडल्ट-कॉमेडी स्टोरीटेलिंग की फ्रेंचाइजी की ट्रेडमार्क शैली को जारी रखती है. कहानी तीन पतियों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी सुस्त और प्रीडिक्टेबल शादीशुदा जिंदगी में फंसा हुआ महसूस करते हैं. उन्हें लगता है कि उनकी सराहना नहीं की जाती और वे अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या से थक चुके हैं. जिम्मेदारियों से ब्रेक चाहते हुए, वे आजादी, मजे और रोमांच की तलाश में अपनी शादियों से दूर जाने का फैसला करते हैं. पहले तो यह नया एडवेंचर ताज़ा लगता है. हालांकि, उनका एसकेप जल्दी ही अजीब घटनाओं और अलग-अलग चुनौतियों की एक सीरीज में बदल जाता है.
इस बार मस्ती का डोज बढ़ाने के लिए पुराने चेहरों के साथ कुछ नए नाम भी जुड़े हैं.
इसके अलावा श्रेया शर्मा, निशांत मल्कानी, शाद रंधावा और रूही सिंह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान