बच्चे का अपहरण, मां पर हमला..केवल 24 घंटे में हीरो को सब करना होगा ठीक, OTT पर ये मूवी नहीं देगी सांस लेने की भी फुरसत!

Updated on 26-Jan-2026

क्या आप Kichcha Sudeep के फैन हैं? अगर हाँ, तो उनका नया ‘पुलिस वाला’ अवतार आपको जरूर पसंद आएगा. फिल्म ‘Mark’ में वह एक ऐसे सस्पेंडेड अफसर बने हैं जिसके पास सबकुछ ठीक करने के लिए सिर्फ 24 घंटे हैं. एक तरफ माँ पर हमला और दूसरी तरफ एक बच्चे का अपहरण, यह फिल्म आपको सांस लेने की भी फुर्सत नहीं देगी.

घर बैठे देखें यह एक्शन थ्रिलर

क्रिसमस पर रिलीज हुई Kichcha Sudeep की फिल्म Mark अब ओटीटी पर आ गई है. अगर आप इसे थिएटर में नहीं देख पाए थे, तो अब आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं. अच्छी खबर यह है कि यह फिल्म अपनी ओरिजिनल भाषा कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी स्ट्रीम हो रही है. आप इसे आज ही अपने टीवी या मोबाइल पर देख सकते हैं.

कहानी: 24 घंटे का खेल

फिल्म की कहानी बेंगलुरु के एक एसपी (SP) की है, जिसे एक भ्रष्ट नेता से भिड़ने के बाद सस्पेंड कर दिया जाता है. कहानी में मोड़ तब आता है जब उसे कोल्हापुर में हुए एक मर्डर के बारे में पता चलता है. जांच के दौरान उसकी माँ को चाकू मार दिया जाता है और एक बच्चे का अपहरण हो जाता है. सुदीप का किरदार कोल्हापुर में हुए सामूहिक हत्याकांड (mass murder) का पर्दाफाश करता है और एक गैंगस्टर को बेनकाब करता है. यह सब कुछ सिर्फ 24 घंटे के अंदर होता है, जो फिल्म को बहुत तेज रफ्तार देता है.

स्टार कास्ट और क्रू

इस फिल्म का निर्देशन विजय कार्तिकेय ने किया है. फिल्म में Kichcha Sudeep लीड रोल में हैं. उनके साथ नवीन चंद्र, विक्रांत, शाइन टॉम चाको और गुरु सोमसुंदरम जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. इसे Sathya Jyothi Films और Kichcha Creations ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

लोगों को कैसी लगी फिल्म?

Mark भ्रष्टाचार और उसके खिलाफ लड़ाई की कहानी है. दर्शकों को इसकी कहानी और सुदीप की एक्टिंग काफी पसंद आई है. IMDb पर इसे 10 में से 6.5 की रेटिंग मिली है, जो इसे एक ‘वन टाइम वॉच’ (एक बार देखने लायक) फिल्म बनाती है.

यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :