/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php 26 जनवरी वाले लॉंग वीकेंड पर ये फिल्में बनेंगी एंटरटेनमेंट का अड्डा, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस का मिलेगा डबल डोज

26 जनवरी वाले लॉंग वीकेंड पर ये फिल्में बनेंगी एंटरटेनमेंट का अड्डा, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस का मिलेगा डबल डोज

Updated on 22-Jan-2026
HIGHLIGHTS

लॉन्ग वीकेंड पर OTT पर रिलीज हो रही हैं नई फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट।

रोमांस, एक्शन, क्राइम और स्पेस ड्रामा, हर जॉनर का कंटेंट करेगा मनोरंजन।

Netflix, JioHotstar और ZEE5 पर 23 जनवरी से तगड़ा एंटरटेनमेंट मिलेगा।

लॉन्ग वीकेंड शुरू होते ही ज्यादातर लोग घर बैठे कुछ नया और बढ़िया देखने का प्लान बनाने लगते हैं और ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म्स भी दर्शकों को निराश नहीं कर रहे हैं। इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग जॉनर में रिलीज हो रही हैं, जो आपके वीकेंड को पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भर सकती हैं। अगर आप कहीं बाहर घूमने जाने के बजाय अपने घर पर रहकर ही आराम से फिल्म या सीरीज देखने का मूड बना रहे हैं, तो ये लेटेस्ट OTT रिलीज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।

Tere Ishq Mein

रोमांस पसंद करने वालों के लिए तेरे इश्क में एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जिसे 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और अब यह OTT पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और इसमें धनुष के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आती हैं। कहानी सिर्फ प्यार तक सीमित नहीं रहती, बल्कि इसमें दर्द, ब्रेकअप और रिश्तों की जटिल भावनाएं भी दिखाई गई हैं। अगर आपको इंटेंस लव स्टोरीज पसंद हैं, तो आप इसे 23 जनवरी 2026 से Netflix पर देख सकते हैं।

Gustaakh Ishq

वहीं, थोड़े अलग अंदाज़ की रोमांटिक कहानी देखने वालों के लिए गुस्ताख इश्क भी OTT पर रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में आई थी और अब 23 जनवरी 2026 से JioHotstar पर स्ट्रीम होने वाली है। विभु पुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म रिश्तों की उलझनों और भावनात्मक टकराव को अलग अंदाज़ में पेश करती है।

Mark

एक्शन और सस्पेंस के शौकीनों के लिए मार्क एक दमदार ऑप्शन है। किच्चा सुदीप की यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब 23 जनवरी से JioHotstar पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलेगा, जो आपको आखिर तक बांधे रखेगा।

Space Gen: Chandrayaan

अगर आप कुछ हटकर और जानकारी से भरपूर कंटेंट देखना चाहते हैं, तो वेब सीरीज स्पेस जेन चंद्रयान आपके लिए दिलचस्प साबित हो सकती है। यह सीरीज भारत के चंद्रयान मिशन से जुड़ी कहानी को ड्रामेटिक अंदाज़ में पेश करती है और 23 जनवरी से JioHotstar पर स्ट्रीम होगी। इसमें नकुल मेहता, श्रीया सरन, गोपाल दत्त और प्रकाश बेलावाड़ी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Sirai

वहीं, कोर्टरूम और क्राइम ड्रामा पसंद करने वालों के लिए तमिल सीरीज सिराई भी इस हफ्ते रिलीज हो रही है। यह सीरीज न्याय और अपराध के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां कोर्ट में होने वाली बहसें, केस के मोड़ और कानूनी लड़ाइयां कहानी को रोमांचक बनाती हैं। ‘सिराई’ को आप 23 जनवरी से ZEE5 पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Daldal Trailer: आ गया अब तक की सबसे डिस्टर्बिंग भारतीय सीरीज का ट्रेलर, कमज़ोर दिल वाले रहें 100 कोस दूर

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :