Kohrra Season 2: 11 फरवरी को लौटेगा पंजाब का ‘कोहरा’; बरुण सोबती के साथ मोना सिंह सुलझाएंगी नई गुत्थीक्या आपको पंजाब के खेतों में छाया वो घना कोहरा और उसके पीछे छिपे गहरे राज याद हैं? अगर नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘Kohrra’ के पहले सीजन ने आपकी नींद उड़ाई थी, तो खुश हो जाइए. बरुण सोबती (Barun Sobti) अपनी खाकी वर्दी और उलझी हुई जिंदगी के साथ वापस आ रहे हैं. और इस बार इस सुलझी हुई पहेली को और पेचीदा बनाने आ रही हैं दमदार एक्ट्रेस मोना सिंह. क्या तैयार हैं आप एक और अंधेरे सच का सामना करने के लिए?
नेटफ्लिक्स ने अपनी सुपरहिट क्राइम सीरीज Kohrra के दूसरे सीजन (Kohrra Season 2) की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह नया सीजन 11 फरवरी 2026 को रिलीज होगा. यह एक्सक्लूसिव तौर पर Netflix पर स्ट्रीम होगा. अगर आपने 2023 में आया पहला सीजन मिस कर दिया था, तो अभी भी आपके पास उसे देखने का मौका है.
इस बार कहानी ‘जगराना’ से निकलकर ‘दलेरपुरा’ (Dalerpura) पहुंच गई है. एएसआई अमरपाल गरूंडी (बरुण सोबती) का ट्रांसफर दलेरपुरा पुलिस स्टेशन में हो गया है. इस सीजन में सबसे बड़ा सरप्राइज मोना सिंह हैं. वह गरूंडी की नई कमांडिंग ऑफिसर ‘धनवंत कौर’ का किरदार निभा रही हैं.
कहानी: इन दोनों के काम करने का तरीका अलग है, लेकिन मकसद एक है सच का पता लगाना. जैसे-जैसे वे केस सुलझाएंगे, उनके अपने अतीत के राज भी सामने आएंगे.
इस शो के क्रिएटर और ‘पाताल लोक’ जैसी हिट सीरीज देने वाले सुदीप शर्मा इस बार शो-रनर के साथ-साथ डायरेक्टर की कुर्सी भी संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीजन 2 पंजाब की वास्तविकता से गहराई से जुड़ा होगा और भावनाओं का एक रोलर-कोस्टर होगा. नेटफ्लिक्स इंडिया ने इसे एक ‘कल्ट क्लासिक’ (Cult Classic) बताया है, जो अपने धीमे लेकिन दमदार स्क्रीनप्ले के लिए जाना जाता है.
पहला सीजन अपनी ‘स्लो-बर्न’ (slow-burn) स्टोरीटेलिंग और दमदार एक्टिंग के लिए हिट हुआ था. सीजन 2 में मोना सिंह और बरुण सोबती की जुगलबंदी, एक नया शहर और एक और पेचीदा मर्डर मिस्ट्री इसे 2026 की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक बनाती है.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम