Kantara Chapter 1 OTT Release: ओटीटी पर आ गई फिल्म, लेकिन हिंदी में नहीं मिल रही..जानें कब देख पाएंगे और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Updated on 02-Nov-2025

Kantara Chapter 1 OTT Release: अगर आप भी ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ (Kantara: Chapter 1) को हिंदी में देखने के लिए Amazon Prime Video पर ढूंढ रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं. फिल्म (जो 2 अक्टूबर को थिएटर्स में आई थी) 31 अक्टूबर को OTT पर रिलीज तो हो गई, लेकिन एक बड़े ट्विस्ट के साथ. जैसे ही फैंस ने प्राइम वीडियो खोला, उन्हें कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम के ऑप्शन तो दिखे, लेकिन हिंदी गायब था.

हिंदी दर्शकों के इस गुस्से और कन्फ्यूजन के बीच, अब प्रोड्यूसर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स ने खुद सामने आकर इसका कारण बताया है. आइए, जानते हैं कि आपको हिंदी में ‘कांतारा’ देखने के लिए अभी और कितना इंतजार करना होगा.

प्राइम वीडियो पर रिलीज, लेकिन हिंदी गायब!

फिल्म को ओरिजिनल कन्नड़ वर्जन के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, और मलयालम में डब करके रिलीज किया गया है. लेकिन, हिंदी भाषी दर्शकों को तब निराशा हाथ लगी जब उन्हें प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब वर्जन नहीं मिला. सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत यह सवाल उठाना शुरू कर दिया कि आखिर हिंदी वर्जन कहां है?

8 हफ्तों का इंतजार क्यों?

‘कांतारा: चैप्टर 1’ का हिंदी वर्जन अभी OTT पर रिलीज नहीं किया गया है, और इसके लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा. फिल्म के प्रोड्यूसर, चालुवे गौड़ा ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में इसका कारण बताया है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह रिलीज शेड्यूल तीन साल पहले की गई एक डील का हिस्सा था. उन्होंने कहा, “अभी केवल दक्षिण भारतीय भाषा के वर्जन (तमिल, कन्नड़, तेलुगु, और मलयालम) ही OTT पर उपलब्ध होंगे. हिंदी वर्जन आठ-सप्ताह की [थिएट्रिकल] विंडो के बाद आएगा. यह रिलीज टाइमिंग उस समय किए गए एक एग्रीमेंट का हिस्सा थी जब स्टैंडर्ड रिलीज प्रैक्टिस अलग थी.”

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इस कदम को ‘सही रणनीति’ बताया है. उन्होंने जूम से कहा, “सिर्फ साउथ वर्जन ही 4 हफ्तों के बाद OTT पर आ रहे हैं, जबकि हिंदी वर्जन 8 हफ्तों के बाद आएगा, जो कि सही स्ट्रैटेजी है… ‘कांतारा: चैप्टर 1’ (हिंदी बेल्ट में) अभी भी बहुत अच्छा कर रही है, और हिंदी वर्जन के लिए 8 हफ्ते का विंडो सबसे अच्छा है.”

इसका मतलब है कि मेकर्स हिंदी बेल्ट में फिल्म के थिएट्रिकल रन को डिस्टर्ब नहीं करना चाहते. 2 अक्टूबर की रिलीज के हिसाब से, 8 हफ्तों का मतलब है कि हिंदी वर्जन संभवतः नवंबर के आखिर या दिसंबर की शुरुआत में प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.

‘कांतारा: चैप्टर 1’ के बारे में

यह फिल्म 2022 की हिट ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है और दैव परंपराओं की उत्पत्ति की कहानी बताती है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी, जयराम, राकेश पुजारी, और प्रकाश थुमिनाड जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :