अगर आप हॉरर और माइथोलॉजी का मिक्सचर पसंद करते हैं, तो सुधीर बाबू (Sudheer Babu) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की नई फिल्म ‘जटाधरा’ (Jatadhara) आपके लिए OTT पर आ चुकी है. यह फिल्म श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के रहस्यों और जादू की दुनिया में ले जाती है.
खास बात यह है कि इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया है, वो भी एक खौफनाक ‘धनपिशाचिनी’ के रोल में. हालांकि, थिएटर्स में रिलीज होने के बाद अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि यह फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है और इसकी कहानी में क्या खास है.
OTT पर कब और कहां देखें?
‘जटाधरा’ 7 नवंबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अपनी थियेट्रिकल रिलीज के बाद, फिल्म अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है. यह फिल्म तेलुगु और हिंदी डब के साथ उपलब्ध है. हालांकि, इसे ऑनलाइन देखने के लिए दर्शकों को स्ट्रीमिंग सर्विस के सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी.
कहानी: लालच और जादू का खेल
फिल्म की कहानी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से शुरू होती है. इसमें ‘पिशाची बंधनम्’ (Pisachi Bandhanam) नाम का एक प्राचीन, निषिद्ध काले अनुष्ठान (dark ritual) को दिखाया गया है जिसमें जानलेवा आत्माएं शामिल हैं. जैसे ही सील टूटती है, ‘धनपिशाचिनी’ (Dhanapisachini) जाग जाती है.
इसके बाद घोस्ट हंटर शिव (सुधीर बाबू) और बुरी शक्ति के बीच एक लड़ाई होती है – जो आस्था, रक्षा, संदेह और खजाने की लड़ाई है.
कास्ट और क्रू
सुधीर बाबू: शिव के रूप में एक गहन भूमिका में.
सोनाक्षी सिन्हा: फिल्म की मुख्य विलेन, धनपिशाचिनी (लालच की राक्षसी) के रूप में अपना तेलुगु डेब्यू कर रही हैं.
अन्य कलाकार: दिव्या खोसला (Divya Khossla) और शिल्पा शिरोडकर.
निर्माता: Zee Studios और Ess Kay Gee Entertainment.
कैसी है फिल्म?
‘जटाधरा’ को प्रशंसकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया (mixed reception) मिली है. डार्क थीम और ट्विस्ट के बावजूद, फिल्म दर्शकों को पूरी तरह बांधने में संघर्ष करती नजर आई.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.