मन को अंदर तक झिंझोड़ कर रख देंगी ये 5 साउथ फिल्में, Jai Bhim का कहर भी लगने लगेगा हल्का

Updated on 28-Apr-2025

सिनेमा न केवल मनोरंजन का एक ज़रिया है, बल्कि यह समाज में हो रहे बदलावों को भी दर्शाता है। इसी साल रिलीज हुई साउथ की फिल्म “जय भीम” जैसी फिल्में न सिर्फ अपनी कहानी से दिल छूती हैं, बल्कि समाज में होने वाली असमानता, अन्याय और शोषण के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी देती हैं। यह फिल्म उन कमजोर वर्गों की आवाज़ बनती है, जिनकी तकलीफें अक्सर अनदेखी रह जाती हैं। अगर आप भी ऐसी फिल्मों की तलाश में हैं, जो समाज के संवेदनशील मुद्दों को उजागर करती हैं और हमारे सिस्टम की खामियों को सामने लाती हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको “जय भीम” जैसी कुछ और बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो आपके दिल और दिमाग पर गहरा असर छोड़ जाएंगी। इन फिल्मों को Netflix, Prime Video, ZEE5 आदि OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है।

Jana Gana Mana

कहां देखें: Netflix

“जन गण मन” एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक प्रोफेसर की मौत पूरे देश में हंगामा मचा देती है। इस मौत की जांच करने के लिए एक पुलिस ऑफिसर को जिम्मेदारी दी जाती है। वह गहराई से जांच शुरू करता है, लेकिन जल्द ही यह केस खुद उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है। इस फिल्म में सूरज वेंकटेशन, ममता मोहनदास और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं।

Nerkonda Paarvai

कहां देखें: Prime Video, ZEE5

Nerkonda Paarvai एक तमिल फिल्म है जिसमें एक बुजुर्ग वकील अपनी रिटायरमेंट के बाद वापस कोर्ट में आता है ताकि तीन महिलाओं की मदद कर सके। इन महिलाओं पर झूठे आरोप लगाए जाते हैं। कोर्ट में वह उनका बचाव करते हैं और ताकतवर दुश्मनों और समाज के पुराने सोच वाले रवैये का सामना करते हैं। इस फिल्म में अजित कुमार, विद्या बालन, श्रद्धा श्रीनाथ, अभिरामी वेंकटचलम और आंध्रजा रविचंद्रन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon Summer Sale में खुलेगा ऑफर्स का पिटारा! स्मार्टफोन से लेकर AC-कूलर तक, तैयार कर लें विशलिस्ट

Karnan

कहां देखें: Prime Video

“कर्णन” फिल्म की कहानी तमिलनाडु के एक छोटे से गाँव की है, जहाँ निचली जाति के लोग रहते हैं। कर्णन नाम का एक नौजवान गाँववालों पर हो रहे अत्याचार से परेशान होकर उनके हक की लड़ाई लड़ता है। यह फिल्म हर उस इंसान को देखनी चाहिए जो असली संघर्ष, हिम्मत और इंसाफ की लड़ाई को महसूस करना चाहता है। “कर्णन” की कहानी दिल को छूती है और इसकी दमदार एक्टिंग, भावनात्मक गहराई इसे और भी खास बना देते हैं। अगर आपको सच्ची भावनाओं से जुड़ी, समाज की सच्चाई को दिखाने वाली फिल्में पसंद हैं, तो यह फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी।

Visaranai

कहां देखें: Netflix

“Visaranai” एक ऐसी फिल्म है जिसमें कुछ प्रवासियों को जबरदस्ती एक जुर्म कबूल करवाने के लिए प्रताड़ित किया जाता है, जो उन्होंने किया ही नहीं। जब उनके अपने गांव का एक पुलिस ऑफिसर उनकी मदद कर उन्हें रिहा कराता है, तो वो उसका एहसान चुकाने के लिए एक काम करने को तैयार हो जाते हैं, बिना यह जाने कि वो और बड़ी मुसीबत में फँसने वाले हैं। यह फिल्म सच्चाई, भ्रष्ट सिस्टम और आम इंसान की बेबसी को बेहद असरदार तरीके से दिखाती है। अगर आपको रियलिस्टिक और दिल को झकझोर देने वाली कहानियाँ पसंद हैं, तो “Visaranai” जरूर देखनी चाहिए।

Section 375

कहां देखें: Prime Video

Section 375 एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है जिसमें कहानी रोहन खुराना की है, जो एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर है। उस पर एक जूनियर कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर, अंजलि डांगले, द्वारा रेप का आरोप लगाया जाता है। सेशन्स कोर्ट उसे दस साल की जेल की सजा सुनाता है। इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए क्योंकि यह न्याय व्यवस्था, कानून के गलत इस्तेमाल और सही-गलत के बीच की बारीकियों को बहुत गहराई से दिखाती है। दमदार कहानी, मजबूत तर्क और शानदार एक्टिंग इसे एक बेहतरीन फिल्म बनाते हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

यह भी पढ़ें: Sachet App: बाढ़-भूकंप के आने से पहले ही देगा पल-पल की खबर, PM Modi ने बताया डाउनलोड करना क्यों जरूरी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :