Holi मनाने से पहले देख लें ये 6 बॉलीवुड फिल्में, रंग-रोमांस से भरपूर, 5वीं वाली जोरदार

Updated on 13-Mar-2025

Movies with Holi Theme: बॉलीवुड और होली का रिश्ता पुराना और गहरा है. कई फिल्मों ने होली पर बेस्ड गाने शामिल करके इस त्योहार को एक अलग रंग दिया है. कुछ फिल्मों ने तो होली को रोमांस से जोड़कर और आकर्षक बना दिया. आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मों की बात करेंगे जिनके सीन और गाने होली को खास बनाते हैं. हालांकि, इन फिल्मों की कहानी केवल होली को लेकर नहीं है. लेकिन, आपको होली थीम बेस्ड ये मूवी पूरा मजा देंगी.

Raanjhanaa

Raanjhanaa फिल्म को लेकर काफी बातचीत पहले भी हो चुकी है. Raanjhanaa में एक सीन है जहां सोनम कपूर का किरदार कुंदन (धनुष) के चेहरे पर गुलाल लगाता है. यह पल क्यूट और रोमांटिक लगता है, लेकिन कहानी में लगातार ट्विस्ट आती रहती है. इसको आप JioHotstar पर देख सकते हैं.

Darr

फिल्म Darr का गाना ‘Ang Se Ang Lagana’ अभी भी सभी होली कार्यक्रम में बजता है. इस गाने में आप होली के जोश को देख पाएंगे. शाहरुख खान का किरदार इसमें जूही चावला के साथ रंगों में मस्ती करता नजर आता है, लेकिन बैकग्राउंड में एक voyeurism का एहसास है, जो थोड़ा असहज करता है. इस फिल्म को आप Prime Video पर देख सकते हैं.

Badri Ki Dulhania

Badri Ki Dulhania का होली सॉन्ग आपने ना सुना हो ऐसा शायद ही हो. इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट पर रंग डालते हैं. फिल्म में कॉमेडी का तड़का इसको और भी मजेदार बना देती है. इसके सभी गाने आपको पसंद आएंगे. इस फिल्म को आप Prime Video पर देख सकते हैं.

Silsila

यश चोपड़ा की क्लासिक Silsila भले ही होली पर बेस्ड न हो, लेकिन इसका गाना ‘Rang Barse’ दशकों से इस त्योहार का पर्याय बन चुका है. नशे में चूर अमिताभ बच्चन और शर्माती रेखा के बीच ये गाना होली की प्लेफुल साइड को बखूबी दिखाता है. इस गाने ने होली को Valentine’s Day का 2.0 वर्जन बना दिया. इस फिल्म को आप
Prime Video पर देख सकते हैं.

Yeh Jawaani Hai Deewani

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की Yeh Jawaani Hai Deewani मिलेनियल्स की फेवरेट है. 2013 की इस ब्लॉकबस्टर को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था और यह आज एक cult classic बन चुकी है. फिल्म का गाना ‘Balam Pichkari’ होली के मजे को ब्रीजी और फन तरीके से दिखाता है. इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं.

Ram-Leela

संजय लीला भंसाली की Ram-Leela में होली एकभव्य रूप में नजर आती है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का वॉटर गन से एक-दूसरे पर रंग डालना इस फिल्म का हाइलाइट है. शेक्सपियर के Romeo & Juliet से इंस्पायर्ड इस देसी कहानी में होली का सीन प्यार और प्ले का शानदार मिक्स है. 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने होली को और ग्लैमरस बना दिया. इसको आप JioHotstar पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :