Govinda Divorce
90 के दशक में बड़े परदे पर राज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, गजब का पावरफुल डांस मूव्स, और आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। हीरो नंबर 1, भागम भाग, और पार्टनर जैसी हिट फिल्मों के स्टार ने सालों तक सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज किया है। इस समय इंटरनेट पर एक खबर चल रही है जो Govind Divorce की जानकारी दे रही है। आज समय ने ऐसी करवट ली है की लाखों लोगों को हँसाने का दमखम रखने वाला खुद उदासी से जूझ रहा है, इस खबर को सुनकर Govinda के फैंस टेंशन में आ चुके हैं। इसी कारण इंटरनेट पर यह एक बड़ी खबर भी बन चुकी है। ऐसे में हम चाहते हैं कि Govinda के जीवन में हुए इस आकस्मिक घटना को आप टेंशन में नहीं बल्कि उनकी कॉमेडी फिल्मों को देखकर अपना हौंसला बढ़ाएं और उन्हें भी हंसने के लिए प्रेरित करें। यहाँ हम आपको Govinda की 5 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप OTT पर देख सकते हैं। आइए जानते है कि आप ज्यादा से ज्यादा हंसने और ठहाके लगाने के लिए Govinda की कौन सी सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों को देख सकते हैं।
कहाँ देखें: Eros Now और JioHotstar
मुझे आशा है कि Govinda और Salman Khan की Partner आपने जरूर देखी होगी, इस फिल्म में कहाँ मुख्य किरदार में Salman Khan नजर आ रहे हैं, लेकिन अपनी दमदार कॉमेडी के दम पर कहीं न कहीं Govinda ने उन्हें मात देने का काम किया है। इस फिल्म में उनका किरदार सालों तक याद रखा जाने वाला है। इस फिल्म को देखकर आप जाहिर तौर पर हंस हंस पर लोटपोट हो जाने वाले हैं। अगर आप इस फिल्म को अपने परिवार के साथ बैठकर देख रहे हैं तो आपके पूरे परिवार के पेट में हंस हंस कर दर्द हो जाने वाला है।
कहाँ देखें: MX Player, Prime Video, ShemarooMe
आपको Bhagam Bhag के Babla को भी एक बार जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म में Akshay Kumar के साथ साथ कॉमेडी के एक अन्य सितारे परेश रावल को भी देखा जा सकता है, लेकिन जो कॉमेडी इस फिल्म में बाबला यानि Govinda ने की है, उसका कोई सानी नहीं है। आपको इस फिल्म को भी एक बार जरूर देखना चाहिए, इस फिल्म को देखकर आपको जाहिर तौर पर कॉमेडी का एक अलग ही लेवल मिलने वाला है। इस तरह की साफ सुथरी कॉमेडी आज के जमाने में कहीं देखना बेहद मुश्किल है। आपको बाबला की सुपर कॉमेडी को Bhagam Bhag में जरूर देखना चाहिए।
कहाँ देखें: JioHotstar
इस फिल्म में Raju को देखकर आपकी हंसी रुकने वाली नहीं है। आप इस फिल्म को देखकर हँसते हँसते पागल हो जाने वाले हैं, इसके बाद भी इस फिल्म में कॉमेडी का कोई अंत नहीं होने वाला है। इस फिल्म का हर एक किरदार अपने आप में क्लास है और कॉमेडी क्या होती है, इस बारे में जानते हैं। Raju Coolie इस फिल्म में आपको हंसा हंसा कर वाकई आपके और आपके परिवार के पेट में दर्द कर देने वाला है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
इस फिल्म में आपको जितनी हंसी Raja Babu को देखकर आने वाली है, लगभग उतना ही आपको Govinda के ही द्वारा सजेस्ट किया गया ‘Nandu Sabka Bandhu’ किरदार भी हँसाने वाला है। इस फिल्म में शक्ति कपूर और गोविंदा ने आपको जो हँसाया है, ऐसा आपको शायद ही अन्य कोई हंसा सकता है। आपको Raja Babu को भी एक बार जरूर देखना चाहिए। यह फिल्म भी कॉमेडी के मामले में एक बेहतरीन नमूना है। इस फिल्म को देखकर आप और आपका पूरा परिवार हंस हंस कर अपने पेट में दर्द कर लेने वाला है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video, ZEE5
‘गुलज़ारी लाल’ कहने का वी बेहतरीन और अनोखा स्टाइल इस फिल्म में गोविंदा के अलग ही अंदाज को दिखाता है, इस फिल्म में किया गया उनका चाचा वाला किरदार आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म में भी आप गोविंदा की बेहतरीन अदाकारी और उनकी कॉमेडी पर पेट पकड़ पकड़ कर हंसने वाले हैं। अगर आपको कॉमेडी का एक अलग ही लेवल देखना और आप ज्यादा हंसने के शौकीन हैं तो आपको Govinda की ‘हसीना मान जाएगी’ जरूर देखनी चाहिए।