New OTT Releases South
मार्च 2025 का दूसरा सप्ताह चल रहा है और साउथ इंडियन सिनेमा लगातार थिएटरिकल और डिजिटल रिलीज का एक रोमांचक मिश्रण पेश कर रहा है। दिलचस्प कोर्टरूम ड्रामा से लेकर थ्रिलिंग सस्पेंस फिल्मों और बेहद प्रत्याशित रोमांटिक एंटरटेनर्स तक, इस हफ्ते का लाइनअप हर किसी के लिए कुछ न कुछ लेकर आ रहा है। आइए 6 मार्च से 14 मार्च के बीच OTT पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने वाली लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज पर एक नजर डालते हैं।
रिलीज डेट: 14 मार्च
कहां देखें: ETV Win, OTTPlay Premium
रमम राघवम को कॉमेडियन धनराज ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक बाप-बेटे का इमोशनल ड्रामा है जिसमें समुथिरकानी हैं। वैसे तो यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाई, लेकिन अब यह ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि यह ऑनलाइन कितने लोगों के दिलों में जगह बना पाती है।
रिलीज डेट: 9 मार्च
कहां देखें: Amazon Prime Video
बेहद उम्मीदों के बावजूद विश्वक सेन की लैला बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। हालांकि, अब फैंस के पास अपने घरों में आराम से बैठकर इस कॉमेडी केपर को देखने का मौका है। इस फिल्म का निर्देशन रम नारायण ने किया है और इसका डिजिटल प्रीमियम प्राइम वीडियो पर होने वाला है।
रिलीज डेट: 6 मार्च
कहां देखें: SonyLIV, OTTPlay Premium
रेखाचित्रम एक मलयालम थ्रिलर है जिसमें आसिफ अली और अनस्वरा राजन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक कमर्शियल सक्सेस थी और अब ऑनलाइन मलयालम, तेलुगु और हिंदी में उपलब्ध है। इस फिल्म के दिलचस्प सस्पेंस और गहन कहानी ने पहले ही दर्शकों को आकर्षित कर लिया है।
रिलीज डेट: 13 मार्च
कहां देखें: Aha, OTTPlay Premium
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Aha का पॉपुलर कुकिंग शो ‘शेफ मंत्रा’ एक नए एपिसोड के साथ लौट आया है जिसमें आपको रोमांचक सेलिब्रिटी गेस्ट देखने को मिलेंगे। सुमा कनकला इस शो की होस्ट हैं और इसमें विष्णुप्रिया भीमिनेनी और पृथ्वीराज शेट्टी को कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखा जाएगा।