साउथ सिनेमा में थ्रिलर फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका क्लाइमैक्स इतना दमदार होता है कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसी ही एक फिल्म है Eleven, जो 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके बाद से ही चर्चा के शिखर पर पहुंच चुकी है। नवीन चंद्र स्टारर इस फिल्म की कहानी और ट्विस्ट इतने खतरनाक हैं कि IMDb को भी इसे हाईएस्ट रेटिंग देने पर मजबूर होना पड़ा है।
फिल्म की कहानी एक साइको सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर में एक के बाद एक बेरहमी से कई हत्याओं के पीछे है। इन मर्डर्स का पैटर्न इतना डरावना और दिमाग घुमा देने वाला है कि पुलिस भी लंबे समय तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाती। हर मर्डर के साथ रहस्य और गहराता जाता है, जिससे दर्शक आखिरी मिनट तक स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाते।
कहानी में टर्न तब आता है जब इस केस में एक नए पुलिस ऑफिसर की एंट्री होती है। यह अधिकारी सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि दिमाग से इस केस को सुलझाने की कोशिश करता है। धीरे-धीरे जैसे-जैसे परतें खुलती हैं, फिल्म एक ऐसे क्लाइमैक्स की ओर बढ़ती है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती। इस फिल्म को अगर आप देखना चाहते हैं तो आप इसे OTT पर इस समय देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको Drishyam वाला सस्पेंस और Maharaja वाला थ्रिल मिलने वाला है। इस समय यह फिल्म OTT पर धमाका कर रही है।
डायरेक्टर लोकेश एजल्स के निर्देशन में बनी ‘इलेवन’ को दर्शक ‘मस्ट वॉच थ्रिलर’ बता रहे हैं। कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह अब तक की बेस्ट साउथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों में से एक है। यही वजह है कि IMDb पर इस फिल्म को जबरदस्त 9.5 रेटिंग मिली है, जो इसे पिछले साल और इस साल की बेहतरीन और चर्चित फिल्मों में शामिल कर रही है।
जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में मिस कर चुके हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। यह खतरनाक थ्रिलर अब हिंदी डब के साथ OTT पर रिलीज हो चुकी है। इलेवन को आप JioHotstar पर स्ट्रीम कर सकते हैं। जहां हिंदी दर्शक भी इस साइको किलर की कहानी का रोमांच घर बैठे महसूस कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 8.5 रेटिंग, डर और रहस्य का महा संगम है 1 घंटे 37 मिनट की फिल्म, हर मोड पर ट्विस्ट ही ट्विस्ट