धड़क 2 एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो समाज की कड़वी सच्चाइयों को आपको दिखाने वाली है, या ऐसा भी कह सकते है कि इससे टकराती है। यह फिल्म परियेरम पेरुमल (2018) का हिंदी रीमेक है, जिसे शाजिया इकबाल ने निर्देशित किया है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स, क्लाउड 9 पिक्चर्स और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। कहानी नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) और विधि (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटे शहर के कॉलेज में मिलते हैं। नीलेश एक मेहनती, निम्न-जाति का लड़का है, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। वहीं, विधि एक रसूखदार परिवार की बेटी है, जिसके पिता का समाज में दबदबा है।
कॉलेज की गलियों में शुरू हुई उनकी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल जाती है, लेकिन यह प्यार इतना आसान नहीं होता और न रहा है। जब विधि का परिवार उनके रिश्ते के बारे में जानता है, तो जातिगत भेदभाव और सामाजिक दबाव उनके प्यार पर भारी पड़ने लगते हैं। नीलेश को समाज की कठोर नजरों और विधि के परिवार की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। क्या उनका प्यार इन दीवारों को तोड़ पाएगा? यह फिल्म न सिर्फ एक प्रेम कहानी है, बल्कि भारत में जातिगत असमानताओं पर एक गहरी चोट करती है।
यह भी पढ़ें: ना ‘पंचायत’ और ना ही ‘ग्राम चिकित्सालय’, TVF के ये 5 शो हैं धमाकेदार! IMDb रेटिंग भी 8 के ऊपर
धड़क 2 की शूटिंग पिछले साल मई में शुरू होने के बाद पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज का रास्ता आसान नहीं रहा। फिल्म को CBFC ने हाल ही में रिव्यू किया और इसे U/A 16+ रेटिंग दी है। हालांकि, फिल्म के कुछ संवाद, जो भारत में जातिगत अत्याचारों की ओर इशारा करते हैं, विवादास्पद माने गए। सेंसर बोर्ड ने इन संवादों को बदलने या हटाने की सलाह दी है, ताकि फिल्म को बैकस्लैश का सामना न करना पड़े। खबरों के मुताबिक, फिल्म के कुछ सीन और संवादों में व्यापक कट्स सुझाए गए हैं, जिससे इसकी मूल भावना को बनाए रखते हुए इसे व्यापक दर्शकों के लिए स्वीकार्य बनाया जा सके।
खबरों की मानें तो धड़क 2 का रनटाइम 146 मिनट यानी 2 घंटे 26 मिनट है। यह फिल्म 2018 की तमिल सुपरहिट परियेरम पेरुमल का हिंदी रीमेक है, जो जातिगत भेदभाव और प्रेम की जटिलताओं को गहराई से दर्शाती है। पहली धड़क (2018) भी एक रीमेक थी, जो मराठी फिल्म सैराट (2016) पर आधारित थी और जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी के साथ जातिगत मुद्दों को सामने लाई थी। उस फिल्म को नागराज मांजुले ने निर्देशित किया था, लेकिन इस बार शाजिया इकबाल अपनी संवेदनशील कहानी कहने की शैली के साथ धड़क 2 को नया रंग दे रही हैं।
अगर आपको धड़क 2 की थीम पसंद आई है, तो ये पांच हिंदी फिल्में आपके दिल को जरूर छूएंगी। ये सभी फिल्में प्रेम, सामाजिक बाधाओं और भावनात्मक गहराई को खूबसूरती से दर्शाती हैं।
इम्तियाज अली और साजिद अली की यह फिल्म कश्मीर के खूबसूरत परिदृश्य में लैला और मजनू की प्रेम कहानी को बयां करती है। परिवार और समाज के विरोध के बीच उनका प्यार एक दुखद लेकिन अविस्मरणीय अंत तक जाता है।
कहां देखें: Netflix।
रेटिंग: IMDb 7.6/10
नीरज घायवान की यह फिल्म बनारस की पृष्ठभूमि में दो प्रेम कहानियां बुनती है, जो जाति, वर्ग और समाज की रूढ़ियों से टकराती हैं। फिल्म में विक्की कौशल और रिचा चड्ढा की अदाकारी दिल को छू जाती है।
कहां देखें: JioHotstar/Amazon Prime Video।
रेटिंग: IMDb 8.1/10
आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार की यह समलैंगिक प्रेम कहानी समाज की रूढ़ियों को हास्य और संवेदनशीलता के साथ तोड़ती है। परिवार और समाज के विरोध के बीच प्यार की जीत की कहानी केव तौर पर आप इसे देख सकते हैं।
कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो।
रेटिंग: IMDb 5.8/10
यह हल्की-फुल्की कॉमेडी-ड्रामा एक मिडल-क्लास परिवार में अप्रत्याशित गर्भावस्था की कहानी है। आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता और सान्या मल्होत्रा की तिकड़ी इसे मजेदार और भावनात्मक बनाती है।
कहां देखें: JioHotstar।
रेटिंग: IMDb 7.9/10
आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की यह कहानी एक छोटे शहर के लड़के और एक ज्यादा वजन वाली लड़की की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। समाज की रूढ़ियों को तोड़ते हुए इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उनका प्यार परवान चढ़ता है।
कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो।
रेटिंग: IMDb 7.5/10