2025 में पहले क्वार्टर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज के बारे में अब सभी जानते हैं, असल में एक पूरी लिस्ट ही इसे लेकर जारी कर दी गई है. इस लिस्ट को देखकर कहीं न कहीं आप हैरान हो सकते हैं. आपको जानकारी के बता देते है कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर जो वेब सीरीज है, उसमें Criminal Justice: A Family Matter! पहले नंबर पर है. आपको जाकारी के लिए बता देते है कि इस वेब सीरीज को JioHotstar पर 27.7 मिलियन दर्शकों में देखा है, इसका मतलब है कि यह एक बड़ा आंकडा है.
हालाँकि, अगर Aashram Season 3 Part 2 को देखते हैं तो इसे और Panchayat Season 4 को भी दर्शकों नें इतना नहीं देखा है. हालाँकि, इस लिस्ट में Squid Game Season 3 भी थी लेकिन Criminal Justice ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है. इस कहानी को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Ormax Media की रिपोर्ट में 50 स्ट्रीमिंग ओरिजिनल की लिस्ट आई है. इसमें सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज के तौर पर Criminal Justice है.
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Criminal Justice Season 4 में पंकज त्रिपाठी की और से एक वकील की भूमिका निभाई गई है. हालाँकि, पहले आये कुछ 3 सीजन के मुकाबले इस बार क्रिमिनल जस्टिस में एक परिवार की उलझी हुई कहानी दिखाई गई है. यह कहानी भी एक कोर्टरूम पर आधारित है, और एक केस की जटिल लड़ाई को दिखाती है. इस कहानी में आपको Pankaj Tripathi के अलावा जीशान अय्यूब, सुर्विन चावला के अलावा खुशबु अत्रे और आशा नेगी जैसे कलाकार नजर आते हैं. इस सीरीज को OTT पर 29 मई, 2025 को प्रीमियर किया गया था.
आपको अब जानते है कि Aashram Season 3 Part 2 को दुनिया भर में 27.1 मिलियन दर्शकों ने देखा है, इसके लावा पंचायत सीजन 4 की बात करें तो इसे लगभग लगभग 23.9 मिलियन लोगों की और से देखा गया है. इसी कारण ऐसा माना जा रहा है कि क्रिमिनल जस्टिस को सबसे ज्यादा देखा गया है. हालाँकि, लिस्ट में Squid Game Season 3 भी शामिल है. लेकिन पंकज त्रिपाठी की इया कहानी को लगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है.
यह भी पढ़ें: ‘Mandala Murders’ के रिलीज़ से पहले देख लें ये 5 थ्रिलर सीरीज, रग-रग में बस जाएगा खौफ!