अगर आप तमिल सिनेमा के फैन हैं और ‘दादा’ (Dada) फेम स्टार कविन (Kavin) की एक्टिंग के कायल हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन खबर है. 2025 की चर्चित तमिल फिल्म ‘मास्क’ (Mask) अब आपके घर के ड्राइंग रूम में दस्तक दे चुकी है. अगर आप किसी कारणवश इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, तो अब पछताने की जरूरत नहीं है.
सस्पेंस, कॉमेडी और एक जबरदस्त ‘हीस्ट’ (Heist) की कहानी लेकर यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. सबसे खास बात यह है कि इसमें खूबसूरत एंड्रिया जेरेमिया एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं कि आप इसे कहां देख सकते हैं और इस फिल्म की कहानी में क्या खास है.
फिल्म ‘मास्क’ का डिजिटल प्रीमियर आधिकारिक तौर पर हो चुका है. जैसा कि पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था, इस फिल्म के पोस्ट-थिएट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार ZEE5 ने हासिल किए थे. अब यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा, अगर आपके पास OTTplay Premium का सब्सक्रिप्शन है, तो आप वहां भी इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं. यह वीकेंड बिंज-वॉचिंग के लिए एक परफेक्ट विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो क्राइम और कॉमेडी का मिक्स्चर पसंद करते हैं.
‘मास्क’ एक हीस्ट थ्रिलर है जो दो मजबूत किरदारों की टक्कर पर आधारित है. फिल्म के लेखक और डेब्यू डायरेक्टर विकर्णन अशोक ने एक दिलचस्प दुनिया रची है. इसमें कविन एक छोटे स्तर के प्राइवेट डिटेक्टिव ‘वेलु’ का किरदार निभा रहे हैं, जो थोड़ा लालची है और पैसे के पीछे भागता है.
लेकिन कहानी में असली मोड़ तब आता है जब उसका सामना ‘भूमि’ (एंड्रिया जेरेमिया) से होता है. भूमि एक शक्तिशाली और भ्रष्ट महिला है जो एक एनजीओ (NGO) चलाती है, लेकिन असल में यह एनजीओ एक अवैध अपराध नेटवर्क को छिपाने का जरिया (Mask) है. कैसे एक मामूली डिटेक्टिव इस बड़े साम्राज्य से टकराता है, यही फिल्म का सार है. एंड्रिया जेरेमिया को पहली बार इतने डार्क और नेगेटिव रोल में देखना दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज है.
फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू इसे और भी खास बनाते हैं. कविन और एंड्रिया के अलावा, फिल्म में रूहानी शर्मा, चार्ली, अच्युत कुमार, अर्चना चंडोके और जॉर्ज मैरियन जैसे बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिकाओं में हैं. फिल्म का संगीत मशहूर कंपोजर जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है, जो थ्रिलर के मूड को और गहरा बनाता है. सिनेमेटोग्राफी आरडी राजशेखर की है और एडिटिंग आर रामर ने की है, जिससे फिल्म की रफ्तार कहीं भी धीमी नहीं पड़ती.
अगर आप गंभीर ड्रामा पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक और रिकमंडेशन है. आप सनएनएक्सटी (SunNXT) पर तमिल फिल्म ‘अंगम्मल’ (Angammal) भी देख सकते हैं. पेरुमल मुरुगन की लघु कहानी ‘कोडी थुनी’ पर आधारित यह फिल्म एक अधेड़ उम्र की महिला के संघर्ष और पहचान की कहानी है, जो साड़ी के साथ ब्लाउज पहनने से इनकार कर देती है.