जब पंचायत साल 2020 में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह सीरीज इतनी बड़ी हिट बन जाएगी। TVF के बैनर तले बनी यह सीरीज अपने साधारण लेकिन अपने दमदार अंदाज, छोटे-छोटे लेकिन बेहद रियलिस्टिक किरदारों और गांव की जिंदगी को दर्शाने के तरीके की वजह से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है। इसमें अभिषेक त्रिपाठी की कहानी दिखाई गई है, जो शहर से गांव फुलेरा में सचिव की नौकरी करने पहुंचता है। इस समय पंचायत वेब सीरीज के 4 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं और दर्शकों को पंचायत सीजन 5 का बेसब्री से इंतज़ार है।
हालांकि, अभी इसे रिलीज होने में कुछ समय बचा है, ऐसे में हो सकता है की आपको बनराकस और उसकी टोली से मिलने में कुछ समय लगे, हालांकि तब तक आप IMDb पर 9 और उससे ज्यादा रेटिंग के साथ साथ 8 और उससे ज्यादा रेटिंग के साथ आने वाली कुछ वेब सीरीज और शोज को देख सकते हैं। आइए जानते है कि IMDb पर किन शोज और वेब सीरीज सबसे खास रेटिंग मिली हुई है। इन वेब सीरीज आदि को देखकर आप जाहिर तौर पर बनराकस को भूल जाने पर मजबूर हो जाने वाले हैं। आइए इन जानते है कि कौन सी वेब सीरीज को आप अपनी वॉचलिस्ट में रख सकते हैं।
IMDb रेटिंग: 9.1/10
कहां देखें: SonyLiv
गुल्लक एक मिडिल क्लास छोटे शहर के परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी को बेहद खूबसूरती से दिखाती है। इस सीरीज की खास बात यह है कि कहानी एक गुल्लक (पिगी बैंक) के नजरिए से सुनाई जाती है, जिसमें घर की यादें और किस्से सहेजे जाते हैं। इसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर जैसे शानदार कलाकार हैं। सीरीज में परिवार के रिश्तों, प्यार और संघर्ष को बेहद भावुक और रियलिस्टिक तरीके से पेश किया गया है।
IMDb रेटिंग: 8.9/10
कहां देखें: Amazon Prime Video
ये मेरी फैमिली आपको सीधे 90 के दशक की गर्मियों में ले जाएगी। पहले सीजन में कहानी 1998 में सेट है और हर्षु गुप्ता नाम के 12 साल के लड़के की नजरों से दिखाई गई है। विशेष बंसल द्वारा निभाया गया यह किरदार दर्शकों को उस दौर के छोटे-छोटे सुख-दुख और पारिवारिक पलों से जोड़ता है। बाद के सीजन में यह सीरीज 1994 के लखनऊ में सेट होती है और नए किरदारों के साथ आगे बढ़ती है।
IMDb रेटिंग: 8.5/10
कहां देखें: ZEE5
इस सीरीज में विपुल गोयल खुद ही लीड रोल में हैं और यह उनकी असल जिंदगी से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है। सीरीज एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मजेदार अंदाज में दिखाती है। इसमें अभिषेक बनर्जी और रसिका दुग्गल भी अहम किरदारों में नजर आते हैं। शो का सबसे बड़ा आकर्षण इसका यथार्थवादी हास्य और कहानी कहने का ईमानदार अंदाज है।
IMDb रेटिंग: 8.5/10
कहां देखें: Amazon Prime Video
यह सीरीज टीनेज लाइफ की मासूमियत और हलचल को बेहद ही असली अंदाज में पेश करती है। कहानी चार दोस्तों — ध्रुव, छवि, कबीर और सुशु — की है, जो स्कूल की लाइफ, पहली मोहब्बत और एग्जाम प्रेशर जैसी चीजों से जूझते हैं। शो की खासियत है इसका रिलेटेबल कंटेंट और किरदारों की नेचुरल एक्टिंग।
IMDb रेटिंग: 8/10
कहां देखें: JioHotstar
इस सीरीज में सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा जैसे अनुभवी कलाकार लीड रोल में हैं। कहानी एक ऐसे परिवार की है जो देहरादून में अपना खुद का घर बनाने का सपना देखता है। इस सफर में उन्हें कई चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सीरीज में हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशनल पलों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है।
IMDb रेटिंग: 7.5/10
कहां देखें: Amazon Prime Video
जाकिर खान द्वारा बनाई गई और अभिनीत यह सीरीज रोनी भैया की कहानी है, जो अपने मोहल्ले में इज्जत कमाने के लिए यह झूठ बोलता है कि उसका चाचा विधायक है। लेकिन यह छोटा सा झूठ धीरे-धीरे बड़े-बड़े मजेदार और हास्यास्पद हालात पैदा कर देता है। इस शो में कॉमेडी के साथ-साथ दोस्ती, परिवार और ख्वाब पूरे करने की जद्दोजहद को भी बखूबी दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: Kohrra 2 OTT Release: दिमाग फाड़ मर्डर मिस्ट्री लेकर आ रहे बरुण सोबती और मोना सिंह, जानें कब होगी रिलीज़