पंचायत का बनराकस-बिनोद इन 5 मूवी के आगे कुछ भी नहीं..हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द, आखिरी वाली देखकर तो आपकी हड्डी भी हंसने लगेगी

Updated on 05-Sep-2025
HIGHLIGHTS

अगर आप हंस-हंसकर लोटपोट होना चाहते हैं तो इन 5 क्लासिक बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों को जरूर देखें.

इस लिस्ट में Prime Video पर 'वेलकम' और 'हेरा फेरी' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Netflix पर 'धमाल' और Hotstar पर 'गोलमाल' भी आपकी बोरियत को दूर करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं.

अगर आपका मूड खराब है और आप हंसने का कोई बहाना ढूंढ रहे हैं, तो एक अच्छी कॉमेडी फिल्म से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. हाल ही में आई पंचायत के नए सीजन ने काफी हंसाया था. जिसमें बनरकास और बिनोद का कैरेक्टर काफी लोकप्रिय रहा. लेकिन, इन फिल्मों को देखने के बाद आप उनको भी भूल जाएंगे.

Netflix, Prime Video और JioHotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी बॉलीवुड मूवी मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. अच्छी बात है कि आप इन फिल्मों को परिवार के साथ भी देखकर ठहाके लगा सकते हैं. हमने आपके लिए ऐसी ही 5 बेस्ट हिंदी कॉमेडी फिल्मों की एक लिस्ट तैयार की है.

Welcome

OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video

यह कहानी दो डॉन (अनिल और नाना) की है, जो एक सम्मानित परिवार के राजीव (अक्षय) से मिलते हैं, और अपनी बहन (कैटरीना) की शादी उससे करवाना चाहते हैं. हालांकि, जब राजीव के चाचा (डॉ. घुंघरू) उनके आपराधिक बैकग्राउंड के कारण शादी से इनकार कर देते हैं, तो घुंघरू कहते हैं कि वह तभी मानेंगे जब उदय और मजनू अपना आम आपराधिक जीवन छोड़ देंगे. इसके बाद जो होता है वह हंसी की एक सीरीज है.

Golmaal: Fun Unlimited

OTT प्लेटफॉर्म: JioHotstar

चार आदमी एक अंधे कपल के घर में यह नाटक करते हुए घुसते हैं कि उनमें से एक अमेरिका से आया उनका पोता है. वे कपल को ठगने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी तब एक मोड़ लेती है जब वे सभी एक ही लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं, जिससे यह एक कॉमिक राइड बन जाती है.

Dhamaal

OTT प्लेटफॉर्म: Netflix

धमाल रॉय, मानव, आदित्य और बोमन नाम के चार आलसी दोस्तों के बारे में है जो बेरोजगार, बेघर और कंगाल हैं. बाद में, उन्हें एक मरते हुए चोर से छिपे हुए खजाने के रहस्य का पता चलता है, और फिर शुरू होती है खजाने तक पहुंचने की मजेदार रेस.

Andaaz Apna Apna

OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video

आमिर खान और सलमान खान अभिनीत यह कल्ट कॉमेडी अपने अजीबोगरीब हास्य और अविस्मरणीय किरदारों के लिए जानी जाती है. एक अमीर उत्तराधिकारिणी का दिल जीतने के लिए अमर और प्रेम की खोज कॉमिक गलतफहमियों की एक सीरीज में बदल जाती है.

Hera Pheri

OTT प्लेटफॉर्म: Prime Video

एक और कल्ट कॉमेडी जो अपनी रिलीज के इतने सालों बाद भी आपकी हड्डियों को गुदगुदाएगी और आपको हंसाएगी. परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की यह तिकड़ी अब फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग के लिए पूरी तरह तैयार है, और फैंस सुपर उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें: Meta के CEO Mark Zuckerberg की सुरक्षा में हर मिनट खर्च हो जाते हैं इतने रुपये, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानकर नहीं होगा यकीन!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :