Akhanda 2 OTT Release: बालैया बाबू का तांडव, मचेगा कोहराम..जानिए कब और कहां देखें बालाकृष्णा नन्दमूरि की ये धांसू फिल्म

Updated on 15-Dec-2025

‘जय बालैया’ के नारों के साथ टॉलीवुड के ‘गॉड ऑफ मासेस’ नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) एक बार फिर अघोरा के रौद्र रूप में लौट आए हैं. 12 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘अखंडा 2: तांडवम’ (Akhanda 2: Thaandavam) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. OTT पर भी आने की इसकी चर्चा तेज हो गई है.

कई लोग जानना चाह रहे हैं कि यह फिल्म OTT पर कब आएगी. इसका जवाब हम आपको आगे देंगे. बोयापति श्रीनु के डायरेक्शन और बालैया के एक्शन का ‘डेडली कॉम्बो’ देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो घर बैठे इस विजुअल स्पेक्टेकल का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए OTT से जुड़ी बड़ी खबर है.

आपको बता दें कि ‘अखंडा 2’ (Akhanda 2) एक तेलुगु फैंटेसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक दिव्य योद्धा अघोरी के रूप में नंदमुरी बालकृष्ण की वापसी का प्रतीक है. बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में अखंडा को अलौकिक शक्तियों (superhuman powers) के साथ एक नई ओकल्ट फोर्स के खिलाफ खड़ा किया गया है, जो अच्छाई बनाम बुराई के स्तर को बढ़ाता है.

संयुक्ता मेनन, हर्षाली मल्होत्रा और कबीर दुहान सिंह के साथ, यह सीक्वल पहले फ्रेम से लेकर अंत तक जबड़ा तोड़ एक्शन, ड्रामा और भव्यता का दावा करता है.

कब और कहां देखें?

आपको बता दें कि फिलहाल ‘अखंडा 2’ का प्रीमियर 12 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में 3D और 2D दोनों फॉर्मेट में हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Netflix ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं. चार सप्ताह की थिएटर-टू-ओटीटी विंडो का पालन करते हुए, इसके 9 जनवरी, 2026 को OTT पर आने की उम्मीद है.

कहानी और ट्रेलर: अच्छाई vs बुराई की जंग

‘अखंडा 2’ का ट्रेलर एक पौराणिक असाधारण है. इसमें अखंडा का मुकाबला आधी पिनि शेट्टी (Aadhi Pinisetty) के पौराणिक खलनायक (mythical baddie) से होता है. फैंटेसी-ट्रेडिशनल-माइथोलॉजिकल-एक्शन का यह मिक्स्चर वीरता, जादू टोना (sorcery), दृश्यों की भव्यता और हाई-ऑक्टेन संघर्षों का वादा करता है.

कास्ट और क्रू

  • तेलुगु फैंटेसी एक्शन थ्रिलर ‘अखंडा 2: तांडवम’ को बोयापति श्रीनु ने लिखा और निर्देशित किया है.
  • लीड रोल: नंदमुरी बालकृष्ण.
  • अन्य स्टार्स: संयुक्ता मेनन, कबीर दुहान सिंह और आधी पिनि शेट्टी.
  • खास बात: फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा (बजरंगी भाईजान फेम) भी हैं, जो अपना तेलुगु डेब्यू कर रही हैं.

रिसेप्शन: क्या यह हिट है?

‘अखंडा 2’ के लिए शुरुआती दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित (mixed) हैं, जिसमें फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के बीच सकारात्मकता थोड़ी ज्यादा है. हालांकि, कुछ लोगों को यह बहुत लाउड लग सकती है. इस फिल्म की वर्तमान IMDb रेटिंग 5.8/10 है.

यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :