aashram-season-4-release-date-not-confirmed-yet-check-other-best-films-of-bobby-deol-baba-nirala (1)
Aashram Season 4 Release Timeline: 2020 में जब आश्रम वेब सीरीज रिलीज हुई तो उसने इंडियन स्ट्रीमिंग का नक्शा ही बदल डाला. MX Player से शुरू हुई ये सीरीज अब Amazon Prime Video पर भी उपलब्ध है. इस साल की शुरुआत में आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की धमाकेदार रिलीज हुई. जिसको फैन्स ने काफी पसंद किया.
लोगों के दिल में इस वेब-सीरीज की अलग पहचान है. Aashram Season 3 के पार्ट 2 के बाद अब फैन्स की नजर इसके अगले सीजन पर है. बाबा निराला और भोपा स्वामी के फैन्स के लिए खुशखबरी है. शो के मेकर्स ने पहले ही कन्फर्म किया है कि Aashram Season 4 आने वाली है. यहां पर आपको Aashram Season 4 की रिलीज टाइमलाइन, प्लॉट और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में प्रकाश झा और अदिति पोहनकर (पम्मी) ने सीजन 4 को लेकर बड़ा हिंट दिया. अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के आखिरी में हमें Aashram Season 4 देखने को मिल सकती है. हालांकि, ज्यादा उम्मीद की जा रही है इसको अगले साल के शुरुआत में रिलीज किया जाए.
Aashram Season 4 में आपको बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल के अलावा चंदन रॉय सान्याल और तुषार पांडे जैसे कलाकार फिर से दिखेंगे. अदिति पोहनकर (पम्मी) का किरदार भी इस सीजन में काफी डार्क दिखाया जाएगा. यानी लगभग पुराने सभी किरदार हमें देखने को मिलेंगे लेकिन नए रंग में.
अगर प्रकाश झा के हिंट को सही माना जाए तो आश्रम 4 में कहानी और ज्यादा डार्क, हिंसक और राजनीतिक मोड़ ले सकती है. पम्मी का बदला पूरा होगा या वो और ऊंची लड़ाई के लिए खड़ी होगी? क्या बाबा निराला को उनका साम्राज्य फिर से मिलेगा या भोपा स्वामी का दबदबा बढ़ जाएगा, इस सीजन में कई सवालों के सवाल मिलेंगे.
अभी तक आश्रम सीजन 4 को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, खबरों के मुताबिक इस पर काम चल रहा है. अगर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो आप इसको MX Player और Prime Video दोनों पर इसे फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं. इसको लेकर दूसरी जानकारी मिलने पर हम आपको अपडेट करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: उमस वाली गर्मी में कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, बर्फ के साथ 10 रुपये वाली चीज डालते ही कमरा को बना देगा शिमला