प्यार-धोखा और खून-खराबे का अजीब कनेक्शन दिखाती हैं ये 7 रोमांटिक थ्रिलर… पूरे हफ्ते एक एक करके निपटा दें

Updated on 12-May-2025

क्या आप एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें प्यार इस हद तक बढ़ जाए कि वह अब्सेशन के बाद खतरनाक हो जाए? अगर हां तो हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है जो आपको 7 डार्क रोमांटिक थ्रिलर फिल्म्स के बारे में जानकारी दे रही है। इस लिस्ट में आपको पैशन और सस्पेंस के साथ साथ खतरे का अलग ही मिश्रण दिखाई देने वाला है। इन फिल्मों के सभी सीन इतने बेहतरीन हैं कि आप इन्हें देखते हुए अपनी सीट से किसी भी तरह से उठ नहीं पाएंगे। यह सभी Dark Romantic Thriller Films आप Netflix, Amazon Prime Video और अन्य OTT Platforms पर देख सकते हैं। अगर समय की बात करें तो इन सभी 7 फिल्मों को देखने में आपके लगभग लगभग 16 घंटे लगने वाले हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं।

16 घंटे में देखी जा सकती हैं ये 7 Dark Romantic Thriller Films

अगर आप इस लिस्ट की सभी फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको एक साथ इन्हें देखने में लगभग लगभग 16 घंटे का समय लगने वाला है। हालांकि, अगर आप इन्हें अलग अलग पूरे हफ्ते एक एक करके देखना चाहते हैं तो आपको एक फिल्म को देखने में 2 घंटे कुछ मिनट का समय लगने वाला है। आइए अब पूरी लिस्ट देखते हैं। हालांकि।, उसके पहले आपको बता देते है कि इन फिल्म/मूवीज को आप Amazon Prime Video के साथ साथ Netflix और ZEE5 के अलावा JioHotstar पर भी देख सकते हैं। आइए अब इनके बारे में एक एक करके जानते हैं।

Freddy

JioHotstar पर इस समय IPL Subscription के साथ FREE में देखी जा सकती है!

यह भी एक दमदार डार्क रोमांटिक थ्रिलर है। इस फिल्म में आपको Dr. Freddy Ginwala नजर आने वाले हैं जो एक डेन्टिस्ट हैं, लेकिन किस तरह से वह अपने पागलपन को शांत करते हैं, इस फिल्म में इसे बखूबी दिखाया गया है। यह फिल्म देखकर आप सन्न रह जाने वाले हैं।

Aitraaz

इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

यह कहानी राज के इर्द गिर्द घूमती है। यह एक खुश शादीशुदा आदमी है। वह उस समय टेंशन में आ जाता है, जब इसकी पुरानी महिला मित्र की शादी इसके ही बॉस के साथ हो जाती है। इसके बाद क्या होता है इस फिल्म में आप देख सकते हैं। राज पर कैसे कैसे इल्जाम इस फिल्म में लगाये जाते हैं, इसके बाद वह क्या करता है। इस फिल्म में आप देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको Akshay Kumar और Kareena Kapoor देखने को मिलने वाले हैं।

Ishqiya

इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं!

इस कहानी में आपको पैशन, सस्पेंस और क्राइम के अलावा डकैतों की टोली भी देखने को मिलने वाली है। इस कहानी में Kkhalujan और Babban नजर आने वाले हैं, यह दोनों ही चोर हैं, इन दोनों को ही Krishna के प्रति फीलिंग आना शुरू हो जाती है। इसके बाद क्या होता है, इस फिल्म में आप देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको Naseeruddin Shah के अलावा Vidya Balan और Arshad Warsi भी नजर आने वाले हैं।

Haseen Dillruba

इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं!

इस कहानी को भी आप एक बेहतरीन रिमांटिक थ्रिलर के तौर पर देख सकते हैं। आप इस फिल्म को अपनी वाचलिस्ट में रख सकते हैं। इस फिल्म में एक महिला पर उसके पति के कत्ल का इल्जाम लगाया जाता है। इसके बाद क्या होता है, इस फिल्म में देखा जा सकता है। यह फिल्म भी एक दमदार रोमांटिक थ्रिलर है।

Merry Christmas

इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं।

इस फिल्म को Frederic Dards के French Novel Le Monte-Charge से लिया गया है। इस कहानी में दो अनजान लोग मिलते हैं और इसके बाद क्या होता है। यह दिखाया गया है। यह फिल्म भी एक दमदार फिल्म के तौर पर आप अपनी लिस्ट में रख सकते हैं। इस फिल्म में आपक्कों Katrina Kaif और Vijay Sethupathi नजर आने वाले हैं। इसे आप एक बेहतरीन रोमांटिक मिस्टरी थ्रिलर के तौर पर देख सकते हैं।

Ek Villain

इस फिल्म को आप JioHotstar पर देख सकते हैं।

इस कहानी में एक शादीशुदा जोड़े को देखा जा सकता है, हालांकि पत्नी का कत्ल एक सीरीअल किलर कर डेटा है।, इसके बाद क्या होता है, इस फिल्म में देखा जा सकता है, कैसे पति अपनी पत्नी के कातिल को तलाशता है और उसे सजा देता है। इस फिल्म में आपको Sidharth Malhotra, Shraddha Kapoor और Riteish Deshmukh नजर आने वाले हैं।

Malang

इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं!

इस कहानी में एक जवान जोड़े को दिखाया गया है, जो गोवा में अच्छे से रह रहा होता है। हालांकि, इसके बाद उनकी लाइफ में एक ऐसा मोड आता है, जो उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदलकर रख देता है। इस फिल्म में आप Aditya Roy Kapur, Disha Patani, Anil Kapoor और Kunal Kemmu को देख सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :