Border 2 से लेकर Shershaah तक, इस 26 जनवरी जरूर देखें देशभक्ति और जुनून से भरपूर ये 7 बॉलीवुड फिल्में, जगा देंगी जज़्बा!

Updated on 25-Jan-2026

भारत इस 26 जनवरी को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में देशभक्ति की भावना को महसूस करने का एक अच्छा माध्यम सिनेमा भी बन जाता है। जंग के मैदान से लेकर खेल के मैदान और आज़ादी की लड़ाई तक, बॉलीवुड ने ऐसी कई फिल्में दी हैं जो साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम को गहराई से दर्शाती हैं। अगर आप रिपब्लिक डे 2026 पर एक देशभक्ति मूवी मैराथन की योजना बना रहे हैं, तो ये सात बॉलीवुड फिल्में भावनाओं, बहादुरी और प्रेरणा का बेहतरीन मेल पेश करती हैं।

Uri: The Surgical Strike

IMDb पर 8.2 की रेटिंग वाली इस फिल्म में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में विक्की कौशल ने पैरा स्पेशल फोर्सेज के मेजर विहान शेरगिल की भूमिका निभाई है। यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना अहम किरदारों में नजर आते हैं। कहानी सर्जिकल स्ट्राइक की योजना, रणनीति और उसके सफल अमल पर केंद्रित है। यह फिल्म भारतीय सेना के साहस, अनुशासन और टीमवर्क को प्रभावशाली ढंग से दिखाती है। आज भी इसे हाल के वर्षों की सबसे असरदार देशभक्ति फिल्मों में गिना जाता है। यह फिल्म ज़ी5 पर उपलब्ध है।

Border 2

IMDb पर 7.7 की रेटिंग वाली नई Border 2 हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की पृष्ठभूमि 1971 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ी है, जहां युवा भारतीय सैनिक एक बड़े खतरे के खिलाफ अपने देश की रक्षा के लिए तैयार नजर आते हैं। यह कहानी युद्ध के दौरान सैनिकों के जज़्बे और मातृभूमि के प्रति उनके डेडिकेशन को दर्शाती है।

Sky Force

6.8 की IMDb रेटिंग वाली यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सबसे खतरनाक हवाई अभियानों में से एक से प्रेरित है। कहानी एक जांबाज़ साथी की सच्चाई की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है, जो साहस और बलिदान को भावनात्मक श्रद्धांजलि देती है। फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर, सारा अली खान और शरद केलकर अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

Kesari Chapter 2

इस फिल्म की कहानी सी. शंकरन नायर के संघर्ष पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ब्रिटिश सत्ता और सेना के खिलाफ आवाज़ उठाई थी। अन्याय के विरुद्ध उनके साहसिक कदम को केंद्र में रखकर फिल्म आगे बढ़ती है। इसमें अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, रेजिना कैसेंड्रा, मार्क बेनिंगटन और साइमन पैस्ले डे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है। IMDb पर इसे 8 रेटिंग मिली है।

Airlift

IMDb पर 7.9 रेटिंग पाने वाली एयरलिफ्ट 1990 के दौर में सेट है। यह फिल्म उस समय की कहानी है जब इराक ने कुवैत पर हमला किया था। प्लॉट एक ऐसे भारतीय व्यवसायी के इर्द-गिर्द घूमता है जो हालात के दबाव में आकर कुवैत में फंसे करीब 1,70,000 भारतीयों की आवाज़ बनता है। फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, फेरिना वज़हैर, इनामुलहक और कुमुद मिश्रा महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं। यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा सकती है।

Fighter

6.2 की IMDb रेटिंग वाली फाइटर को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है और यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी भारत-पाक संबंधों के हालिया अहम घटनाक्रमों से प्रेरित है, जिसमें पुलवामा हमला, बालाकोट एयरस्ट्राइक और उसके बाद सीमा पर बने तनावपूर्ण हालात शामिल हैं। फिल्म एक टैलेंटेड एयरफोर्स ऑफिसर और उसकी टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आसमान में दुश्मनों से और अपने अंदर के संघर्षों से जूझते हैं। एक्शन और भावनाओं का संतुलन इसे गणतंत्र दिवस के माहौल के अनुकूल बनाता है।

Shershaah

यह फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। कहानी कारगिल युद्ध के दौरान उनके अदम्य साहस और देश के लिए दिए गए बलिदान को दर्शाती है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अन्य सपोर्टिंग एक्टर्स भी अहम योगदान देते हैं। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

इन फिल्मों के जरिए गणतंत्र दिवस पर न सिर्फ मनोरंजन मिलेगा, बल्कि देश के इतिहास, बलिदान और जज़्बे को एक बार फिर महसूस करने का मौका भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 2022 में आई वो दिमाग फाड़ क्राइम थ्रिलर सीरीज, कूट-कूट कर भरा है एक्शन, IMDb पर मिली 8.1 रेटिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :