अक्टूबर का महीना बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार होने वाला है. फेस्टिव सीजन में दशहरा और दीवाली जैसे बड़े त्योहारों के बीच दर्शकों को लगातार कई बड़ी फिल्मों का तोहफ़ा मिलने वाला है. इस महीने वरुण धवन और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स अपनी-अपनी फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. वहीं, रोमांस, हॉरर, कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी जैसी अलग-अलग शैलियों की कहानियां भी सिनेमाघरों में टक्कर लेने वाली हैं. आइए जानते हैं अक्टूबर में कौन सी फिल्में किस दिन रिलीज होंगी.
अक्टूबर की शुरुआत ही वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से होगी. इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ नजर आएंगे. फिल्म को एक बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है और इसका ट्रेलर पहले ही चर्चा में है. 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही यह रोमांटिक ड्रामा दर्शकों के लिए त्योहार के महीने की एक परफेक्ट शुरुआत मानी जा रही है.
16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ‘दुल्हनिया ले आएगी’ दस्तक देगी. खुशाली कुमार, महेश मांजरेकर और पीयूष मिश्रा जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन अकशादिया लामा ने किया है. फिल्म में पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों के बीच के टकराव को एक अलग अंदाज में दिखाया गया है. इसे मिड-मंथ फैमिली एंटरटेनर के रूप में देखा जा रहा है.
21 अक्टूबर का दिन हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए खास होगा क्योंकि इसी दिन ‘थामा’ रिलीज होगी. आयुष्मान खुराना के साथ इसमें रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज शामिल हैं. लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था. कहानी रहस्य और डर से भरपूर है, जो बड़े पर्दे पर एक रोमांचक अनुभव देने वाली है.
थामा को टक्कर देने आ रही है मिलाप जावेरी की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’, जो 21 अक्टूबर को ही रिलीज होगी. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा इसमें लीड रोल निभा रहे हैं. यह एक अनोखी लव स्टोरी है जो रोमांस के साथ-साथ गहरे इमोशंस को भी पेश करेगी. दर्शकों के पास उसी दिन दो बड़ी फिल्मों का विकल्प होगा, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.
31 अक्टूबर को रिलीज होगी परेश रावल स्टारर ‘द ताज स्टोरी’, जो एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसमें ताजमहल के निर्माण को लेकर सवाल उठाए जाते हैं. फिल्म में इस ऐतिहासिक धरोहर से जुड़ी बहस और विवादों को बेहद दिलचस्प अंदाज़ में दिखाया गया है. अपनी गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी के कारण यह फिल्म खास दर्शकों को आकर्षित करने वाली है.
इसी दिन यानी 31 अक्टूबर को एक और फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ सिनेमाघरों में आएगी. अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आशुतोष राणा अहम किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा ललित प्रभाकर, अनंत जोशी, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी और हर्ष मायर जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म हल्के-फुल्के अंदाज और भरपूर हंसी-मजाक दिखाती है, जिसे इस सीजन की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म माना जा रहा है.