OTT Binge Watch: दिमाग घुमा कर रख देंगी साउथ की ये 5 डार्क थ्रिलर फिल्में, देखते ही बन जाएगा दिन, चाहकर भी मिस नहीं कर पाएंगे

Updated on 05-Feb-2025

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने अपने लिए एक लॉयल फैनबेस बनाया है, खासकर थ्रिलर जॉनर में। तेलुगु फिल्में जैसे Hit, Evaru और Anukokunda आदि जैसे डार्क थ्रिलर्स मनोरंजक कहानियां, गहन परफॉर्मेंस और नाउम्मीद ट्विस्ट पेश करती हैं जो दर्शकों को उनकी सीटों से बांधे रखते हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती सक्सेस के साथ इन फिल्मों ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही डार्क थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आइए मैं आपको बताती हूँ कुछ दिलचस्प और डार्क तेलुगु थ्रिलर्स जो आपसे बस एक क्लिक दूर हैं, यानि Netflix, Prime Video SonyLIV और अन्य जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।

Hide N Seek

कहाँ देखें: Aha
IMDb रेटिंग: 8.9/10

‘हाइड एंड सीक’ में विश्वंत दुद्दुम्पुडी, साईनाथ गरिमेल्ला और Ksvi हैं। इसकी कहानी एक दृढ़ निश्चयी इन्वेस्टिगेटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई सारे मर्डर्स के बीच एक चौंका देने वाले लिंक से पर्दा हटाता है जो उसे गहरी साज़िशों का खुलासा करने की एक खतरनाक खोज पर ले जाता है।

HIT: The First Case

कहाँ देखें: Prime Video
IMDb रेटिंग: 7.6/10

‘हिट: द फर्स्ट केस’ एक दिलचस्प क्राइम थ्रिलर है जिसे सैलेश कोलानु ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म विक्रम की कहानी दिखाती है, जो एक परेशान पुलिस अधिकारी है जो अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से भी लड़ रहा है और साथ ही साथ एक युवा महिला के रहस्यमयी तरीके से गायब होने की जांच-पड़ताल भी कर रहा है।

Evaru

कहाँ देखें: Prime Video
IMDb रेटिंग: 8.1/10

अदिवि शेष, रेजिना कैसेंद्रा, और नवीन चंद्रा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘एवारु’ का निर्देशन वेंकट रामजी ने किया है। यह फिल्म एक स्पैनिश फिल्म ‘The Invisible Guest” का एक तेलुगु एडाप्टेशन है। यह फिल्म एक ऐसी डार्क थ्रिलर है जो आपको अपनी सीटों से बांधे रखेगी। यह एक जटिल हत्या की जांच-पड़ताल के बारे में है जो नाउम्मीद ट्विस्ट से भरी पड़ी है।

Anukokunda Oka Roju

कहाँ देखें: Disney+Hotstar
IMDb रेटिंग: 7.9/10

‘Anukokunda Oka Roju’ सबसे धमाकेदार साइकोलॉजिकल तेलुगु थ्रिलर्स में से एक है जिसमें चार्मी कौर, जगपति बाबू, और शशांक हैं। इस फिल्म में आपको एक महिला के बारे में एक दिमाग घुमा देने वाली कहानी देखने को मिलेगी जो अपनी जिंदगी का एक दिन खो देती है।

Kshanam

कहाँ देखें: Prime Video
IMDb रेटिंग: 8.2/10

क्षणम तेलुगु सिनेमा में एक बेंचमार्क थ्रिलर है जो एक NRI की कहानी बताती है, जो अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की लापता बेटी को ढूँढने में उसकी मदद करने के लिए भारत वापस लौटता है। लेकिन जैसे-जैसे रहस्य खुलते हैं, असलियत और भी ज्यादा डार्क हो जाती है और एक नया ही मोड़ ले लेती है। इस फिल्म में अदिवि शेष, अदाह शर्मा और अनसूया भारद्वाज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :