डर की डेफिनेशन हैं बॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में, 5वें नंबर वाली सबसे खतरनाक, उड़ा देगी रातों की नींद

Updated on 22-Aug-2025

बॉलीवुड हॉरर फिल्मों का खज़ाना है जहां रोमांच, रहस्य और डर एक साथ मिलकर दर्शकों को सिहरन से भर देते हैं. यह केवल आम डरावनी कहानियां नहीं होतीं, बल्कि इंसान के डर, अंधविश्वास और अलौकिक शक्तियों की गहराई में उतरकर एक नया अनुभव देती हैं. यहां वीरान हवेलियां, सूनसान अस्पताल और डरावने जंगल कहानियों का हिस्सा बनते हैं, जहां आत्माएं बदला लेने लौट आती हैं या फिर सदियों पुराने श्राप अचानक जाग उठते हैं. इन फिल्मों की खूबी यह है कि ये दर्शकों को अंत तक अपनी सीट से बांधे रखती हैं और लगातार यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि आगे क्या होगा. रोमांचक कहानी कहने का अंदाज़, सिहरन पैदा करने वाले सीन और गहराई से जुड़ी मान्यताएं इन फिल्मों को और भी दमदार बना देती हैं. यहां हम आपको ऐसी ही 5 बेहतरीन बॉलीवुड हॉरर फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

Bhoot

प्लेटफॉर्म: Prime Video
IMDb रेटिंग: 6.4

फिल्म भूत की कहानी एक ऐसे कपल पर आधारित है जो एक ऊंची इमारत में नया फ्लैट किराए पर लेते हैं. पति विशाल को पता चलता है कि इस फ्लैट की कम कीमत की वजह एक मां की आत्महत्या है, जिसने अपने बेटे की हत्या कर खुद जान दे दी थी. लेकिन वह यह राज अपनी पत्नी स्वाति से छिपा लेता है. सच्चाई सामने आने पर स्वाति का व्यवहार बदलने लगता है और वह धीरे-धीरे आत्मा के कब्ज़े में आ जाती है. आखिरकार विशाल, तांत्रिक सरिता की मदद लेता है और पता चलता है कि महिला की हत्या हुई थी. इस फिल्म में उर्मिला की एक्टिंग ने दर्शकों को गहराई तक प्रभावित किया.

Raaz

प्लेटफॉर्म: Prime Video
IMDb रेटिंग: 6.6

इस फिल्म की कहानी संजना और आदित्य के बारे में है, जो अपनी बिगड़ती शादी को बचाने के लिए ऊटी चले जाते हैं. शुरुआत में सब अच्छा लगता है, लेकिन जल्द ही संजना को जंगल से किसी औरत की चीखें सुनाई देने लगती हैं. आदित्य इसे उसकी दवा पर निर्भरता का असर मानकर नज़रअंदाज़ करता है. बाद में संजना प्रोफेसर स्वरूप से मिलती है, जो बताते हैं कि यह एक प्रतिशोधी आत्मा का असर है. जांच में पता चलता है कि यह आत्मा मालिनी की है, जिसका आदित्य से संबंध था. आत्मा का मकसद संजना और आदित्य को अलग कर आदित्य को अपने साथ ले जाना है.

Bulbbul

प्लेटफॉर्म: Netflix
IMDb रेटिंग: 6.6

बुलबुल दर्शकों को 19वीं सदी के बंगाल में ले जाती है और एक गॉथिक हॉरर कहानी पेश करती है. फिल्म की हिरोइन बुलबुल, जो बचपन में दुल्हन बनती है, बड़े होकर गांव पर राज करती दिखती है. गांव में अजीब मौतों की घटनाएं होने लगती हैं और रहस्य गहराता जाता है. यह फिल्म केवल हॉरर नहीं बल्कि पितृसत्ता, शोषण और नारी-सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को भी दिखाती है. बुलबुल एक डरावनी लेकिन सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म है, जो हॉरर को नए नज़रिए से पेश करती है.

1920

प्लेटफॉर्म: Prime Video
IMDb रेटिंग: 6.5

फिल्म 1920 की कहानी अर्जुन और लीसा के बारे में है. दोनों अलग जाति के होते हैं और परिवार के खिलाफ शादी कर लेते हैं. वे एक पुरानी, वीरान हवेली में रहने आते हैं, जहां अजीब घटनाएं होने लगती हैं. लीसा पर एक बुरी आत्मा का कब्ज़ा हो जाता है और उसे बचाने के लिए अर्जुन एक पादरी फादर थॉमस की मदद लेता है. हवेली का अतीत जानने पर उसे गायत्री और मोहन की प्रेमकहानी और त्रासदी का राज पता चलता है. फिल्म की कई झलकियां क्लासिक हॉरर फिल्मों जैसे द एक्ज़ॉर्सिस्ट और द एक्ज़ॉर्सिज़्म ऑफ़ एमिली रोज़ की याद दिलाती हैं.

Tumbbad

प्लेटफॉर्म: Prime Video
IMDb रेटिंग: 8.2

तुम्बाड की कहानी 20वीं सदी की शुरुआत के महाराष्ट्र में सेट है, जहां लगातार बरसने वाला मानसून भी एक किरदार की तरह नजर आता है. फिल्म विनायक राव की कहानी बताती है, जो अपने पुश्तैनी खजाने के लालच में श्रापित गांव तुम्बाड पहुंचता है. इस खजाने की रक्षा प्राचीन देवता हस्टर द्वारा की जाती है और विनायक का लालच उसे अंधेरे रहस्यों में खींच लेता है. भारतीय लोककथाओं और हॉरर का शानदार मिश्रण इस फिल्म को बेहद अलग बनाता है. इसे 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आठ नॉमिनेशन मिले और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, आर्ट डायरेक्शन और साउंड डिजाइन के लिए तीन अवॉर्ड्स भी मिले.

यह भी पढ़ें: दृश्यम से भी दो कदम आगे है 2 घंटे 21 मिनट की ये फिल्म, कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस, IMDb ने दी 8.4 की रेटिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :