OTT दर्शकों के लिए 2025 बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि कई नई वेब सीरीज़ डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं. इन वेब शोज़ में एक्शन, थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर कंटेंट देखने को मिलेगा. मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीज़न 3 से लेकर के के मेनन की स्पेशल ऑप्स सीजन 2 तक, यहां हम उन पांच बड़ी वेब सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं जो जल्द ही Netflix, Prime Video, JioHotstar जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होने वाली हैं.
एक बार फिर से ‘द फैमिली मैन 3’ के ज़रिए मनोज बाजपेयी की दमदार वापसी होने जा रही है. हाल ही में इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ की रिलीज़ टाइमलाइन का ऐलान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यह थ्रिलर ड्रामा सीरीज़ अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह में रिलीज़ होगी, यानी दीवाली 2025 के आसपास. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है.
के के मेनन एक बार फिर ‘हिम्मत सिंह’ के किरदार में वापसी कर रहे हैं. स्पेशल ऑप्स 2 में वह RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के एक अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो भारत में हुए आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए पांच एजेंट्स की टीम बनाते हैं. यह थ्रिलर वेब सीरीज़ 18 जुलाई 2025 से JioHotstar पर स्ट्रीम होगी.
यह भी पढ़ें: अगले महीने के लिए तय हुआ Pixel 10 सीरीज़ का लॉन्च, साथ में आ रहे ये प्रोडक्ट्स, नोट कर लें तारीख
मंडाला मर्डर्स एक मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज़ है जिसमें वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इसे गोपी पुथरन ने डायरेक्ट किया है और यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इस शो में वैभव राज गुप्ता, जमील खान और सुरवीन चावला भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. कहानी दो डिटेक्टिव्स रिया थॉमस और विक्रम सिंह की है जो चारंदासपुर गांव में हो रही रहस्यमयी हत्याओं की जांच करते हैं. यह वेब सीरीज़ 25 जुलाई 2025 से Netflix पर स्ट्रीम होगी.
नेटफ्लिक्स की आइकॉनिक सीरीज़ Stranger Things का पांचवां और आखिरी सीज़न जल्द ही दस्तक देने वाला है. फैन्स इस सीज़न को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि यह शो का फाइनल चैप्टर होगा. 16 जुलाई को इस सीरीज़ का पहला टीज़र रिलीज़ किया गया है, जो आगे आने वाले एपिसोड्स की झलक देता है.
नेटफ्लिक्स की सुपरनैचुरल मिस्ट्री-कॉमेडी सीरीज़ Wednesday का पहला सीज़न काफी पॉपुलर रहा. इसमें जेन्ना ओर्टेगा मुख्य भूमिका में हैं, जो वेडनसडे एडम्स का किरदार निभा रही हैं. अब इसका दूसरा सीज़न भी रिलीज़ के लिए तैयार है. Wednesday Season 2 का पहला पार्ट 6 अगस्त 2025 को और दूसरा पार्ट 3 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: एक कॉल और अकाउंट से उड़ जाती है जिंदगी भर की जमा-पूंजी, कैसे होता है ये स्कैम? पूरा चिठ्ठा दिखाती है ये सीरीज