साउथ इंडियन सिनेमा अपनी दमदार थ्रिलर कहानी और अलग तरह के प्रेजेंटेशन के लिए जाना जाता है. खासकर सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के मामले में यहां की फिल्में दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखने में माहिर हैं. सस्पेंस, मिस्ट्री, एक्शन और ड्रामा का ऐसा संतुलन इन फिल्मों में देखने को मिलता है जो हर तरह के दर्शकों को आकर्षित करता है. चाहे वह सीरियल किलिंग की जांच-पड़ताल हो, मनोवैज्ञानिक उलझन हो या किसी रहस्यमयी अपराध का पर्दाफाश, इस तरह ककी थ्रिलर फिल्में हर स्तर पर दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ती हैं. यहां कुछ बेहतरीन साउथ इंडियन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का जिक्र किया जा रहा है, जिन्हें आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए.
तमिल-तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म इलेवन में नवीन चंद्रा मुख्य भूमिका में हैं. कहानी डिटेक्टिव अरविंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जुड़वां बच्चों से जुड़ी सिलसिलेवार हत्याओं की जांच सौंपी जाती है. आरोपी सिर्फ हत्या नहीं करता, बल्कि जिंदा बचे जुड़वां को अपने ही भाई या बहन की हत्या करने के लिए मानसिक रूप से मजबूर करता है. जैसे-जैसे अरविंद जांच में आगे बढ़ता है, उसे ऐसे सुराग मिलते हैं जो आरोपी के स्कूल के दिनों में हुए एक गहरे नुकसान से जुड़े होते हैं. इस फिल्म को 7.4 IMDb रेटिंग मिली है और इसे प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
इस मलयालम थ्रिलर में अर्जुन अशोकन ने आनंद का किरदार निभाया है, जो पुलिस अधिकारी बनना चाहता है. उसकी गर्लफ्रेंड, जिसका नाम भी श्रीबाला है, एक पत्रकार है. वह मेरिन जॉय नाम की एक कॉलेज स्टूडेंट की मौत के मामले पर काम कर रही होती है. आनंद और श्रीबाला मिलकर दोबारा जांच शुरू करते हैं और ऐसे सबूत सामने आते हैं, जो इसे हत्या का मामला साबित करते हैं. यह फिल्म न्याय, सच्चाई और जांच प्रणाली की खामियों पर गंभीर सवाल उठाती है. इस फिल्म को IMDb पर 6.6 रेटिंग मिली है और यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
विसरणई एक बेहद दमदार और झकझोर देने वाली फिल्म है, जिसकी कहानी चार मजदूरों के इर्द-गिर्द घूमती है. ये सभी काम की तलाश में तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश जाते हैं. बिना किसी ठोस सबूत के लोकल पुलिस उन्हें चोरी के शक में गिरफ्तार कर लेती है. हिरासत में इन्हें लगातार कई दिनों तक बेरहमी से टॉर्चर किया जाता है और जबरन अपराध कबूल करवाने की कोशिश की जाती है. फिल्म एम. चंद्रकुमार के उपन्यास लॉक अप पर आधारित है, जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है. 8.4 की IMDb वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
यह कहानी तीन कॉलेज स्टूडेंट्स से शुरू होती है, जो एक बरसाती रात में गलती से एक व्यक्ति को कार से टक्कर मार देते हैं. पकड़े जाने के डर से वे शव को छिपा देते हैं. इसके बाद आत्महत्या, रहस्यमयी लाइसेंस, गवाहों की जानकारी और कई उलझी घटनाएं सामने आती हैं. अलग-अलग नज़रिए से कहानी आगे बढ़ती है और अंत में ऐसे मोड़ आते हैं, जो दर्शकों की पूरी समझ को बदल कर रख देते हैं. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.2 है और यह जियो हॉटस्टार पर फ्री में स्ट्रीम हो रही है.
विषाल द्वारा निभाया गया कनियन पूंगुंद्रन चेन्नई का एक अनोखा प्राइवेट जासूस है, जिसकी प्रेरणा शरलॉक होम्स से ली गई है. उसका साथी मनोहर, डॉ. वॉटसन की तर्ज पर बना किरदार है, जिसे प्रसन्ना ने निभाया है. कहानी तब शुरू होती है जब एक छोटा लड़का अपने पालतू कुत्ते की रहस्यमयी मौत की जांच के लिए कनियन से संपर्क करता है. मामूली लगने वाला यह मामला जल्द ही कई हत्याओं, अमीर परिवारों के राज़ और एक खतरनाक अपराधी गिरोह तक पहुंच जाता है. यह फिल्म दिमागी खेल, जासूसी और एक्शन का दमदार मिश्रण पेश करती है और अंत तक रोमांच बनाए रखती है. इसकी IMDb रेटिंग 7.5 है और इसे प्राइम वीडियो पर फ्री में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 24 हज़ार में मिल रहा 40 हजार रुपये वाला फोन, बार-बार नहीं मिलती ऐसी सुनहरी डील