अब तक सिनेमा की दुनिया में जासूसी वाली कहानियों पर कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन यहां हम आपके लिए 5 ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें अब तक की सबसे उम्दा जासूसी फिल्मों में गिना जाता है. इन फिल्मों में हर मोड़ पर आपको चौंकाने वाले ट्विस्ट मिलेंगे और रोमांचक कहानी आपको अंत तक अपनी सीट से बांधे रखेगी. इस जॉनर में ‘The Family Man’ वेब सीरीज का अलग ही रौला है. अगर आप भी इस सीरीज के फैन हैं तो यहां दी गईं 5 फिल्में देखना तो बनता है.
IMDb रेटिंग: 8.3
ओटीटी प्लेटफॉर्म: Prime Video, MX Player
यह तेलुगु भाषा की ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री फिल्म है जिसका निर्देशन स्वरूप RSJ ने किया है. उन्होंने ही नवीन पोलीशेट्टी के साथ मिलकर इसकी कहानी भी लिखी है. फिल्म में पोलीशेट्टी मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ श्रुति शर्मा नजर आती हैं. कहानी नेल्लोर के एक जासूस पर केंद्रित है जिसकी जान तब खतरे में पड़ जाती है जब वह रेलवे ट्रैक के पास मिले एक रहस्यमयी शव की जांच शुरू करता है.
IMDb रेटिंग: 7.5
ओटीटी प्लेटफॉर्म: Prime Video
नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित और सह-लिखित यह क्राइम थ्रिलर फिल्म 21 सितंबर 2007 को रिलीज हुई थी. अभय देओल, राइमा सेन और गुल पनाग इसमें मुख्य किरदार निभाते हैं. यह राजस्थान के एक छोटे कस्बे में रहने वाले एक शौकिया जासूस की कहानी है जो धीरे-धीरे झूठ, साज़िश और हत्या के जाल में उलझता चला जाता है.
IMDb रेटिंग: 7.6
ओटीटी प्लेटफॉर्म: Prime Video
यशराज फिल्म्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शंस ने मिलकर दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित इस ऐतिहासिक मिस्ट्री थ्रिलर का निर्माण किया था. काल्पनिक जासूस ब्योमकेश बख्शी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार निभाते हैं. उनके साथ आनंद तिवारी, नीरज काबी, स्वस्तिका मुखर्जी और मेयांग चांग भी नजर आते हैं.
IMDb रेटिंग: 7.9
ओटीटी प्लेटफॉर्म: –
सत्यजीत रे की यह बंगाली मिस्ट्री फिल्म फेलुदा उपन्यास का अडॉप्शन है और सोनार केल्ला का सीक्वल भी है. फिल्म में सौमित्र चटर्जी, संतोष दत्ता, सिद्धार्थ चटर्जी और उत्पल दत्त जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. इसका निर्देशन और लेखन खुद सत्यजीत रे ने किया था.
IMDb रेटिंग: 6.2
ओटीटी प्लेटफॉर्म: Netflix, Prime Video
यह मलयालम भाषा की मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन और लेखन इंद्रनील गोपीकृष्णन और राहुल जी ने किया है. फिल्म में ध्यान श्रीनिवासन, सिजू विल्सन और रोनी डेविड राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वीकेंड ब्लॉकबस्टर्स के बैनर तले सोफिया पॉल द्वारा बनाई गई यह फिल्म वीकेंड सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी कड़ी है, जिसकी शुरुआत मिन्नल मुरली से हुई थी.
यह भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी फोन पर ताबड़तोड़ छूट! फेस्टिव सेल में मिल रहा सबसे तगड़ा ऑफर