स्पाई-थ्रिलर पर बनीं ये 5 फिल्में हैं देती हैं रोमांच का डबल डोज़, The Family Man को भी दे देंगी मात?

Updated on 26-Sep-2025

अब तक सिनेमा की दुनिया में जासूसी वाली कहानियों पर कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन यहां हम आपके लिए 5 ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें अब तक की सबसे उम्दा जासूसी फिल्मों में गिना जाता है. इन फिल्मों में हर मोड़ पर आपको चौंकाने वाले ट्विस्ट मिलेंगे और रोमांचक कहानी आपको अंत तक अपनी सीट से बांधे रखेगी. इस जॉनर में ‘The Family Man’ वेब सीरीज का अलग ही रौला है. अगर आप भी इस सीरीज के फैन हैं तो यहां दी गईं 5 फिल्में देखना तो बनता है.

Agent Sai

IMDb रेटिंग: 8.3
ओटीटी प्लेटफॉर्म: Prime Video, MX Player

यह तेलुगु भाषा की ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री फिल्म है जिसका निर्देशन स्वरूप RSJ ने किया है. उन्होंने ही नवीन पोलीशेट्टी के साथ मिलकर इसकी कहानी भी लिखी है. फिल्म में पोलीशेट्टी मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ श्रुति शर्मा नजर आती हैं. कहानी नेल्लोर के एक जासूस पर केंद्रित है जिसकी जान तब खतरे में पड़ जाती है जब वह रेलवे ट्रैक के पास मिले एक रहस्यमयी शव की जांच शुरू करता है.

Manorama: Six Feet Under

IMDb रेटिंग: 7.5
ओटीटी प्लेटफॉर्म: Prime Video

नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित और सह-लिखित यह क्राइम थ्रिलर फिल्म 21 सितंबर 2007 को रिलीज हुई थी. अभय देओल, राइमा सेन और गुल पनाग इसमें मुख्य किरदार निभाते हैं. यह राजस्थान के एक छोटे कस्बे में रहने वाले एक शौकिया जासूस की कहानी है जो धीरे-धीरे झूठ, साज़िश और हत्या के जाल में उलझता चला जाता है.

यह भी पढ़ें: बोरियत को कोसों दूर फेंक देती हैं ये कॉमेडी फिल्में.. पंचायत-गुल्लक की हैं बाप, पहले ही मिनट से शुरू हो जायेंगे ठहाके

Detective Byomkesh Bakshy!

IMDb रेटिंग: 7.6
ओटीटी प्लेटफॉर्म: Prime Video

यशराज फिल्म्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शंस ने मिलकर दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित इस ऐतिहासिक मिस्ट्री थ्रिलर का निर्माण किया था. काल्पनिक जासूस ब्योमकेश बख्शी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार निभाते हैं. उनके साथ आनंद तिवारी, नीरज काबी, स्वस्तिका मुखर्जी और मेयांग चांग भी नजर आते हैं.

Joi Baba Felunath

IMDb रेटिंग: 7.9
ओटीटी प्लेटफॉर्म: –

सत्यजीत रे की यह बंगाली मिस्ट्री फिल्म फेलुदा उपन्यास का अडॉप्शन है और सोनार केल्ला का सीक्वल भी है. फिल्म में सौमित्र चटर्जी, संतोष दत्ता, सिद्धार्थ चटर्जी और उत्पल दत्त जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. इसका निर्देशन और लेखन खुद सत्यजीत रे ने किया था.

Detective Ujjwalan

IMDb रेटिंग: 6.2
ओटीटी प्लेटफॉर्म: Netflix, Prime Video

यह मलयालम भाषा की मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन और लेखन इंद्रनील गोपीकृष्णन और राहुल जी ने किया है. फिल्म में ध्यान श्रीनिवासन, सिजू विल्सन और रोनी डेविड राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वीकेंड ब्लॉकबस्टर्स के बैनर तले सोफिया पॉल द्वारा बनाई गई यह फिल्म वीकेंड सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी कड़ी है, जिसकी शुरुआत मिन्नल मुरली से हुई थी.

यह भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी फोन पर ताबड़तोड़ छूट! फेस्टिव सेल में मिल रहा सबसे तगड़ा ऑफर

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :