कॉमेडी फिल्में देखना तो लगभग हर किसी को पसंद होता है, लेकिन अगर कॉमेडी फिल्मों में क्राइम का तड़का लग जाए तो मज़ा और बढ़ जाता है. ऐसे में कहानी न सिर्फ हंसाती है बल्कि सस्पेंस और मजेदार ट्विस्ट भी जोड़ देती है. आज हम आपको ऐसी 5 बेहतरीन कॉमेडी-क्राइम फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें अपराध की प्लॉटिंग भी आपको हंसाने पर मजबूर कर देगी. ये फिल्में दिखाती हैं कि क्राइम और साजिश हमेशा डरावनी नहीं होतीं, कई बार ये बेहद बेवकूफाना और हास्यास्पद भी लग सकती हैं.
इस फिल्म की पूरी कहानी एक रहस्यमयी सूटकेस पर आधारित है, जो कुणाल खेमू के किरदार की ज़िंदगी को पूरी तरह बदल देता है. इसमें मजेदार डायलॉग्स और गुस्सैल लेकिन हंसाने वाले किरदारों की भरमार है, जो शुरू से आखिर तक दर्शकों को एंटरटेन करते हैं. इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसकी IMDb रेटिंग 7.5 है.
अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की जोड़ी इस फिल्म में ठगी की दुनिया में कदम रखती है. ठगी, कॉमेडी और लगातार आते दिलचस्प ट्विस्ट इस फिल्म को और भी मजेदार बना देते हैं. अच्छे म्यूजिक और स्टाइलिश ट्रीटमेंट की वजह से दर्शकों ने इसे खूब सराहा था. यह फिल्म यूट्यूब पर रेंट पर देखने के लिए उपलब्ध है.
कल्पना कीजिए कि एक कटहल की तलाश में पूरे थाने की पुलिस लग जाती है. जी हां, कुछ ऐसा ही आपको इस फिल्म में देखने को मिलता है. इस अनोखी कहानी में सान्या मल्होत्रा पुलिस अफसर की भूमिका में खूब जचती हैं, जबकि विजय राज का किरदार हंसी का तड़का लगाता है. ह्यूमर के साथ-साथ फिल्म करप्शन, राजनीति और अपराध पर व्यंग्य भी कसती है. 6.6 की IMDb रेटिंग वाली यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
अपने समय की ब्लॉकबस्टर हिट, इस फिल्म ने कॉमेडी, ठगी की ट्रिक्स और म्यूजिक के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी ने अपनी हरकतों से सभी को हंसाया, वहीं डीसीपी दशरथ सिंह के किरदार में अमिताभ बच्चन ने भी खूब रंग जमाया. बंटी और बबली की IMDb रेटिंग 6.3 है और इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों की मजेदार प्लानिंग पर आधारित है. पैसा कमाने के चक्कर में ये अपने ही दोस्त के किडनैप का नाटक रचते हैं और यहीं से गड़बड़ शुरू हो जाती है. सैफ अली खान, फरदीन खान, आफताब शिवदसानी, सोनाली बेंद्रे और ट्विंकल खन्ना जैसे सितारों से सजी यह फिल्म सिचुएशनेल कॉमेडी और गलतफहमियों से भरी है, जो दर्शकों को आज भी खूब हंसाती है. यह फिल्म भी यूट्यूब पर देखने के लिए मौजूद है और इसे IMDb पर 6 की रेटिंग मिली है.