Panchayat season 5 big update on styline and script
OTT पर अपने रिलीज के बाद से TVF की भयंकर कॉमेडी वेब सीरीज धीरे धीरे दर्शकों के दिलों पर चढ़ना शुरू हुई थी, लेकिन आज इसने सभी के जहन में एक अलग ही जगह बना ली है। अपने दमदार डायलॉग और बेहतरीन कहानी के दम पर आज भारत के बच्चे बच्चे के मुंह पर ‘देख रहा है बिनोद’ वाला डायलॉग छाया हुआ है, हालांकि Panchayat Web Series ने OTT पर रिलीज के बाद से धीरे धीरे ही सही लेकिन दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने के साथ साथ अब एक बड़ा कारनामा भी कर दिखाया है। आइए जानते है कि आखिर गाँव देहात की कहानी पर आधारित इस वेब सीरीज ने ऐसा क्या कर दिया है, जो आज एक बार फिर से Panchayat Season 4 के रिलीज से पहले इसकी चर्चा भारत भर में होना शुरू हो गई है।
असल में, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में पंचायत (Panchayat) को “ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग” पर एक मास्टरक्लास के केंद्रबिंदु के तौर पर दिखाया जाने वाला है, ऐसा भी कह सकते है कि यह देश की पहली ऐसी वेब सीरीज है जो WAVES में शामिल होने वाली है।
मुंबई में 1 से 4 मई तक आयोजित होने वाले इस समिट में Panchayat वेब सीरीज़ के निर्माता और कलाकार एक स्पेशल सेशन में शामिल होने वाले हैं। Panchayat Web Series की ओर से दिखाया गया यह करनामा इस बात का प्रतीक है कि इसने इंडिया के डिजिटल मीडिया क्षेत्र में एक दमदार कहानी के तौर पर लोगों के दिलों को जीता है, इस कहानी में गाँव देहात के कहीं न कहीं हकीकत को सभी के सामने रखा है।
Panchayat 4 सीरीज के आने तक देख लें ये दूसरी हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली अन्य वेब सीरीज, आइए जानते है कि इस लिस्ट में हमने कौन कौन से नामों को शामिल किया है।
अगर आप Panchayat के फैन हैं तो आप Gullak के भी फैन हो जाने वाले हैं। असल में, गुल्लक में आपको मिश्रा परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी और दो बेटों की एक सभी को पहले से पता रोचक कहानी है। इस कहानी को अगर आप देखते हैं तो आपको कहीं न कहीं अपना ही बचपन याद आ जाने वाला है। इस कहानी में आपको एक आम परिवार में आने वाले सभी उतार चढ़ाव देखने को मिलने वाले हैं। आप इस कहानी को SonyLIV पर देख सकते हैं।
अगर आप कोर्ट रूम की गरमा गर्मी को बड़े ही मज़ाकिया अंदाज में देखना चाहते हैं तो आपको Netflix की हंसी से भरी ये कहानी जरूर देखनी चाहिए। इस कहानी में आपको कोर्ट के अंदर के सीन बड़े ही हँसाने वाले अंदाज में देखने को मिलने वाले हैं। आप अगर कभी किसी भी कोर्ट गए हैं तो आपको यकीन ही नहीं होने वाला है कि आखिर किसी कोर्ट में इतनी हंसी वाला माहौल भी हो सकता है। अगर आप Panchayat को पसंद करते हैं तो आप को मामला लीगल है भी बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली है।
यह भी पढ़ें: IPL देखने के लिए बेस्ट है ये जुगाड़, कम पैसे में ज्यादा बेनेफिट के साथ मिलते हैं ये वाला तोडू बेनेफिट
अगर आप देखना चाहते हैं कि भारत का पहला क्राइम फ्री गाँव और उसके लोग कैसे दिखते हैं तो आपको Dupahiya Web Series को जरूर देखना चाहिए। यह कहानी आपको हंसा हंसा कर आपके पेट में दर्द कर देने वाली है। इस वेब सीरीज में आपको गाँव की एकता और राजनीति के बारे में भी जानकारी मिलने वाली है। इसके अलावा आपको एक परिवार की निजी कहानी भी देखने को मिलेगी, जो अंत तक आते आते पूरे गाँव की कहानी बन जाती है। आपको Dupahiya अगर देखनी है तो आप Amazon Prime Video पर इसे देख सकते हैं।
Panchayat को TVF की ओर से निर्मित किया गया है, इसके अलावा कोटा फैक्ट्री को भी TVF ने ही बनाया है, अब आप दोनों के बीच के कनेक्शन को अपने आप ही जोड़ सकते हैं। असल में इस कहानी में आपको IIT-JEE की परीक्षा और उसके आपपास के संघर्ष की कहानी देखने को मिलती है। इस सीरीज को देखकर ब आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। इस वेब सीरीज को Netflix पर देखा जा सकता है। अगर आप इसे देखते हैं तो Panchayat वाली हंसी आपको यहाँ भी मिलने वाली है।
Amazon Prime Video की यह सीरीज एक दमदार और बेहतरीन वेब सीरीज है। इसे भी Panchayat वाली टीम ने ही निर्मित किया है। आपको इस कहानी में UPSC की परीक्षा और उसे देने वाले छात्रों की कहानी देखने को मिलने वाली है। अगर आप हँसना पसंद करते हैं तो आपको यह वेब सीरीज बेहद ही ज्यादा पसंद आएगी। हालांकि, इसमें Panchayat जितनी हंसी और वैसे सीन मौजूद नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी आपको Aspirants को देखकर बेहद ही ज्यादा हंसी आने वाली है। यह वेब सीरीज आपके पेट में दर्द कर सकती है।
यह भी पढ़ें: बंद पड़ा ‘कूलर’ भी भकाभक फेंकेगा शिमला वाली ठंडी हवा, बस लगा दो ये 90 रुपये का डिवाइस