top-7-true- web-series-based-on-real-events-hindi-netflix-prime-sonyliv-ott
OTT प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन की दुनिया को बदल कर रख दिया है। अब दर्शकों को सिर्फ फिल्में और टीवी सीरियल्स ही नहीं, बल्कि वेब सीरीज भी देखने को मिलती हैं। इनमें से कुछ वेब सीरीज ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। ऐसी ही एक बेहतरीन सीरीज है ‘Delhi Crime’, जो एक भारतीय क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है जो Netflix पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज दिल्ली के निर्भया कांड पर आधारित है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे दिल्ली पुलिस ने इस भीषण अपराध का पर्दाफाश किया।
अगर आपने ‘दिल्ली क्राइम’ देखी है तो आप जानते ही होंगे कि इसकी कहानी बेहद दमदार है। इस सीरीज को देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि हमारे समाज में कितनी बुराईयां छिपी हुई हैं। अगर आप ऐसी ही कोई दूसरी जबरदस्त क्राइम वेब सीरीज की तलाश में हैं तो यहाँ हम आपके लिए 5 ब्लॉकबस्टर विकल्प लेकर आए हैं, जिन्हें आप Netflix, Prime Video, JioCinema और अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।
कहाँ देखें: JioCinema
पुलिस अधिकारी शिवाजीराव जेन्दे और उनके रिटायर्ड पत्रकार दोस्त पीटर फर्नांडिस एक युवक की हत्या की जांच करते हैं, जिसकी बॉडी एक रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में मिली थी। जांच के दौरान उन्हें रहस्यों, लालच और निराशा की दुनिया का पता चलता है।
कहाँ देखें: Prime Video
यह आजकल के जमाने में युवाओं द्वारा की गई गलतियों और अपराधों पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें हर एपिसोड एक अलग अपराध और उसके पीछे की कहानी को दर्शाता है।
कहाँ देखें: Prime Video
एक खूबसूरत लड़की की हत्या हो जाती है। एक जुनूनी पुलिसवाला, एक मोहित लेखक और एक मौक़ा तलाशने वाला न्यूज़ एडिटर, तीन अलग-अलग नज़रियों से इस रहस्यमयी घटना की पड़ताल करते हैं। इस शो में भारतीय समाज के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है।
कहाँ देखें: ZEE5
सम्मित पटेल एक आदर्श पति और पिता है। जब उसकी पत्नी, इंस्पेक्टर इरा पटेल, एक हत्या की जांच करती है तो उसे अपने पति पर शक होता है। क्या सम्मित एक आइडियल जिंदगी जी रहा है या एक बड़ा झूठ?
कहाँ देखें: Prime Video
सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी राजस्थान के मंडावा में लगातार हो रही महिलाओं की हत्याओं की जांच कर रही है। इन हत्याओं का पैटर्न अजीब है और हत्यारा अपनी हरकतों को छिपाने में माहिर है। क्या अंजलि इस पहेली को सुलझा पाएगी और हत्यारे को पकड़ पाएगी?