सस्पेंस-थ्रिलर का खज़ाना हैं ओटीटी पर मौजूद ये 5 क्राइम थ्रिलर फिल्में, तीसरी वाली तो पहली फुरसत में देख डालें

Updated on 08-Dec-2025

सिनेमा में क्राइम थ्रिलर जॉनर का अपना अलग ही आकर्षण होता है. ऐसी कहानियां लगभग हर किसी को पसंद आती हैं जो पहले ही सीन से दर्शक को बांध लें, हर मोड़ पर नए सवाल खड़े करें और अंत तक सस्पेंस बनाए रखें. अपराध की परतें, किरदारों का मनोवैज्ञानिक संघर्ष और सच तक पहुंचने की जद्दोजहद, ये सब मिलकर क्राइम थ्रिलर को सबसे रोमांचक जॉनर बनाते हैं. ZEE5 पर आने वाली साली मोहब्बत भी इसी तरह की तीव्र और रहस्यपूर्ण कहानी लेकर आ रही है. अगर आप इस महीने ओटीटी पर दमदार क्राइम थ्रिलर देखने का मन बना रहे हैं, तो ये 5 टाइटल आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होने चाहिएं.

साली मोहब्बत (ZEE5)

राधिका आप्टे और दिव्येंदु शर्मा स्टारर साली मोहब्बत एक इंटेंस और कैरेक्टर-ड्रिवन क्राइम थ्रिलर है. फिल्म की कहानी प्यार, विश्वासघात और छिपे इरादों के टकराव को दिखाती है, जहां निजी रिश्ते और अपराध एक-दूसरे में उलझ जाते हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, सच्चाई और झूठ के बीच की लकीर धुंधली होती चली जाती है. यह फिल्म तनुजा चोपड़ा के निर्देशन में बनी है और इसे मनीष मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है, जो इसे खास बनाता है.

दहाड़ (Prime Video)

सोनाक्षी सिन्हा की दमदार भूमिका वाली दहाड़ एक स्लो-बर्न क्राइम थ्रिलर है, जो धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करती है. कहानी एक पुलिस टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग-अलग जिलों में हो रही रहस्यमयी मौतों के बीच छिपे पैटर्न को जोड़ने की कोशिश करती है. यह सीरीज सिर्फ एक अपराध की कहानी नहीं, बल्कि समाज के अंधेरे पहलुओं को भी सामने लाती है.

दृश्यम 2 (ZEE5)

दृश्यम 2 अपने पहले पार्ट को बखूबी आगे बढ़ाती है. विजय सालगांवकर की कहानी एक बार फिर नए मोड़ लेती है, जब पुराने राज और नए शक फिर से सिर उठाने लगते हैं. पुलिस का दबाव बढ़ता है और हालात पहले से ज्यादा जटिल हो जाते हैं. चालाकी भरा प्लॉट और भावनात्मक गहराई इसे खास बनाती है.

दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Netflix)

एमी अवॉर्ड जीत चुकी दिल्ली क्राइम फ्रेंचाइज़ी का तीसरा सीजन एक नए और चुनौतीपूर्ण केस के साथ वापसी करता है. यह सीजन दिल्ली पुलिस के साहस, सीमाओं और जमीनी हकीकत को बेहद रियलिस्टिक अंदाज में दिखाता है. गहरी रिसर्च, दमदार एक्टिंग और गंभीर माहौल इसे जबरदस्त क्राइम ड्रामा बनाते हैं.

जाने जान (Netflix)

बेस्ट-सेलिंग नॉवेल The Devotion of Suspect X पर आधारित जाने जान एक भावनात्मक और रहस्यमयी क्राइम थ्रिलर है. करीना कपूर खान ने इसमें ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जिसकी जिंदगी एक हत्या की जांच के साथ उलझ जाती है. सधी हुई कहानी, अप्रत्याशित ट्विस्ट और सस्पेंस से भरा माहौल इसे देखने लायक बनाता है.

यह भी पढ़ें: Jio vs Vi: दोनों के पास है 200 रुपये से कम वाला ये मंथली वैलिडिटी प्लान, किसे खरीदने में है फायदा? जानें

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :