Rekhachithram OTT release से पहले देख डालिए ये वाली मिलती-जुलती फिल्में, सब की सब हैं मिस्ट्री थ्रिलर का जोरदार तड़का

Updated on 04-Feb-2025

Films Like Rekhachithram: साउथ एक्टर Asif Ali की नई इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म ‘Rekhachithram’ को दर्शकों से खतरनाक रिव्यूज़ मिल रहे हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छे आंकड़ों के साथ रैंक कर रही है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद यह फिल्म साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म के तौर पर उभरी, और इसने दुनियाभर में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। हालांकि, यह अब तक OTT पर रिलीज नहीं हुई है लेकिन यह इसी साल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीम होने वाली है।

Rekhachithram OTT release

OTT Play की रिपोर्ट्स के अनुसार, SonyLIV ने रेखाचित्रम के डिजिटल आधिकारिक प्राप्त किए हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म फरवरी के आखिरी हफ्ते में या मार्च के पहले हफ्ते में OTT पर रिलीज होगी। यह फिल्म इतिहास, सिनेमा की ताकत और गुमनाम नेताओं के बलिदान के विषयों को दिखाती है।

रेखाचित्रम के ओटीटी पर रिलीज होने से पहले, आइए इससे मिलती-जुलती कुछ मलयालम इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं, जो आपको उतनी ही पसंद आ सकती हैं।

Crime File

कहाँ देखें: YouTube

सुरेश गोपी 90 के दशक में इंडस्ट्री को मनोरंजक इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्में देने में टॉपर थे जिनमें से K Madhu द्वारा निर्देशित Crime File, जो 1999 में बड़े पर्दे पर आई थी, पहले नंबर पर आती है। यह इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा एक नन की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। यह कहानी असली अपराध से प्रेरित है और इसके रिलीज के दौरान यह फिल्म काफी विवादों में रही। दमदार स्क्रिप्ट और शानदार परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म एक मस्ट-वॉच मिस्ट्री थ्रिलर है।

Kooman

कहाँ देखें: Prime Video

आसिफ अली की कमबैक फिल्म ‘Kooman: The Night Rider’ उन सबसे कम फिल्मों में से एक है जो इत्तेफाक से ठीक उस समय रिलीज हुई जब केरल में एक असली अपराध की घटना हुई, जो इस फिल्म से मिलती-जुलती थी। ‘Kooman’ मानव बलिदान के मुद्दे के बारे में है और इसके रिलीज के दौरान केरल पहले से ही Elanthoor human sacrifice case से गुजर रहा था। जीतू जोसेफ ने इस फिल्म में सस्पेंस से भरपूर कहानी के साथ ड्रामा को एकदम सही तरीके से मिलाया जो एक अच्छे क्लाईमैक्स के साथ खत्म होती है।

Yavanika

कहाँ देखें: Disney+ Hotstar

ममूटी की क्लासिक फिल्म ‘Yavanika’ तो किसी भी फिल्मी शौकीन की वॉचलिस्ट में होनी ही चाहिए। KG George द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ममूटी का किरदार सब-इंस्पेक्टर Jacob Eraly एक मशहूर तबला बजाने वाले के गायब होने के पीछे का रहस्य सुलझाने की कोशिश करता है।

Vettah

कहाँ देखें: Prime Video

राजेश पिल्लई द्वारा निर्देशित ‘Vettah’ मॉलीवुड में सबसे कम आंकी गई इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में मंजु वॉरियर, कुंचाको बोबन और इंद्रजीत सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि, इस फिल्म में कुछ कमियां रहीं, लेकिन फिर भी डायरेक्टर एक प्रभावी कहानी के साथ दर्शकों को सही तरीके से आकर्षित करने में कामियाब रहे, जो आपको आखिर तक अपनी सीटों से बांधे रखेगी।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :