आज के समय में वेब सीरीज दर्शकों के मनोरंजन का एक बड़ा जरिया बन चुकी हैं। अब लोग सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दमदार कहानी और शानदार अभिनय वाली वेब सीरीज को भी उतना ही पसंद कर रहे हैं। खास तौर पर भारतीय वेब सीरीज ने कंटेंट के मामले में अपनी अलग पहचान बनाई है। अगर आप भी कुछ बेहतरीन वेब सीरीज देखने की सोच रहे हैं, तो IMDb रेटिंग्स के आधार पर चुनी गई ये टॉप 10 वेब सीरीज आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती हैं।
Aspirants उन युवाओं की कहानी है जो UPSC जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में नवीन कस्तूरिया और शिवंकित सिंह परिहार अहम किरदारों में नजर आते हैं। दोस्ती, मेहनत और सपनों को हासिल करने की राह को यह सीरीज बेहद सच्चाई से दिखाती है। IMDb पर इसे 9.2 की शानदार रेटिंग मिली है।
यह वेब सीरीज भारत के चर्चित शेयर बाजार घोटाले और हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है। प्रतीक गांधी और श्रेया धनवंतरी के अभिनय ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया है। दमदार कहानी और शानदार निर्देशन के चलते इसे IMDb पर 9.2 की रेटिंग हासिल हुई है।
Panchayat एक ऐसी वेब सीरीज है जो हंसी के साथ-साथ भावनाओं को भी छू जाती है। जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता की अदाकारी इस कहानी को खास बनाती है। यह सीरीज गांव की सरल जिंदगी और शहर के तनाव भरे माहौल के बीच का फर्क बखूबी दिखाती है। IMDb पर इसे 9 की रेटिंग मिली है।
Kota Factory कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के जीवन पर आधारित है। मयूर मोरे और जितेंद्र कुमार की भूमिकाएं दर्शकों को गहराई से जोड़ती हैं। छात्रों के दबाव, सपनों और संघर्ष को दिखाने वाली इस सीरीज को IMDb पर 9 की रेटिंग दी गई है।
The Family Man एक रोमांचक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें मनोज बाजपेयी और प्रियामणि मुख्य भूमिका निभाते हैं। यह कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो अपने परिवार और देश दोनों की जिम्मेदारी निभाता है। इस सीरीज को IMDb पर 8.7 की रेटिंग मिली है।
Sacred Games भारतीय वेब सीरीज की दुनिया की सबसे चर्चित सीरीज में से एक है। सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के दमदार अभिनय के साथ यह मुंबई के अंडरवर्ल्ड की कहानी को सामने लाती है। थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर इस सीरीज को IMDb पर 8.5 की रेटिंग प्राप्त है।
Asur एक मिस्ट्री और थ्रिल से भरी वेब सीरीज है, जिसमें अरशद वारसी और अनुप्रिया गोएंका मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी अपराध, मनोविज्ञान और रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज को IMDb पर 8.5 की रेटिंग मिली है।
Mirzapur एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें पंकज त्रिपाठी और अली फजल का शानदार अभिनय देखने को मिलता है। यह कहानी सत्ता, अपराध और बदले की दुनिया को दर्शाती है। IMDb पर इसे 8.4 की रेटिंग दी गई है।
College Romance एक हल्की-फुल्की और एंटरटेनिंग वेब सीरीज है, जो कॉलेज लाइफ, दोस्ती और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। गगन अरोड़ा और अपूर्वा अरोड़ा इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज को IMDb पर 8.3 की रेटिंग मिली है।
Breathe एक थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमें आर माधवन और अमित साथ ने मुख्य किरदार निभाए हैं। यह कहानी इंसान की हदों, भावनाओं और जिंदगी-मौत के फैसलों को दिखाती है। IMDb पर इस सीरीज को 8.2 की रेटिंग प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 की रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी, स्टार कास्ट, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और अन्य सभी डिटेल्स