Mivi AI Buds क्या आपके लिए रहेंगे बेस्ट.. 10 पॉइंट्स में समझ लीजिये पूरा गुना-गणित, खूबियों और खामियों पर डाल लें नजर

Updated on 11-Aug-2025

पिछले कुछ सालों में स्मार्ट ऑडियो गैजेट्स, खासकर True Wireless Earbuds (TWS) ने हमारी रोज़मर्रा की डिजिटल लाइफ को बदलकर रख दिया है। अब ईयरबड्स सिर्फ गाने सुनने मात्र का जरिया नहीं रहे हैं, ये इसे कहीं ज्यादा आगे बढ़कर हम सभी के लिए क्लियर कॉल्स करने का भी साधन बन गए हैं, वॉइस कमांड्स पर प्रतिक्रिया देने लगे हैं, और यहां तक कि हमारी पसंद के हिसाब से साउंड ट्यून करने में भी सक्षम हो गए हैं. इसी ट्रेंड को एक कदम आगे बढ़ाते हुए, भारतीय ऑडियो ब्रांड Mivi ने अभी हाल ही में भारत के बाजार में अपने नए और फ्लैगशिप Mivi AI Buds को लॉन्च किया.

यह कोई आम ईयरबड्स नहीं हैं, इनमें इन-बिल्ट AI असिस्टेंट, Active Noise Cancellation (ANC), और LDAC हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। ख़ास बात यह है कि इन्हें मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है, यानी ये आपके जेब पर भारी भी नहीं और फीचर्स के मामले में बड़े-बड़े ग्लोबल ब्रांड्स को टक्कर देने का दमखम भी रखते हैं.

हमने इन ईयरबड्स का ग्लॉसी शैम्पेन वेरिएंट कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया है, इसे मैंने कभी ट्रैफिक के भारी शोर में इस्तेमाल किया है तो कभी अपने ऑफिस के शांत माहौल में, कभी मैं इसे पार्क में रनिंग के लिए भी अपने साथ ले गए हूँ तो कभी मैंने इसे खाली कमरे में अपने टीवी के साथ कनेक्ट करके Netflix और Amazon MX Player पर हाल ही में आये शो Bindiya Ke Bahubali को देखने में भी कुया है. इस दौरान मैंने पाया है कि यह बड्स कम कीमत में आपको बेहतरीन फील दे सकते हैं. इन्हें आप “वैल्यू फॉर मनी” मानेंगे कि नहीं, यह तो आपको हमारे रिव्यु को पढ़ने के बाद ही पता चलने वाला है.

इस रिव्यु में हम Mivi AI Buds के डिज़ाइन से लेकर कम्फर्ट, ऑडियो परफॉर्मेंस से लेकर बैटरी बैकअप, और AI असिस्टेंट की उपयोगिता की जाँच करने वाले हैं. हमने इस डिवाइस को अच्छे से रिव्यु किया है और आपके लिए सभी कुछ आसान बनाने के लिए 10+ पॉइंट्स वाला एक इन-डेप्थ रिव्यू लेकर आये हैं. इसे पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जाने वाला है कि आखिर इन्हें खरीदना आपके लिए सही रहने वाला है या आपको यह महंगे पड़ने वाले हैं.

अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं जो स्टाइल के साथ-साथ फंक्शनैलिटी को भी अहमियत देते हैं, और चाहते हैं आपके ईयरबड्स सिर्फ म्यूज़िक ही नहीं बल्कि स्मार्ट फीचर्स भी दें तो इस रिव्यू को मिस न करें. हालाँकि, आइये पहले Mivi AI Buds की कुछ खूबियों और खामियों पर नजर डाल लेते हैं. इसके अलावा यह भी जान लेते हैं कि आखिर किन यूजर्स के लिए खासतौर पर इन बड्स को ज्यादा बेहतर माना जा सकता है.

किसके लिए है बेस्ट?

जो यूजर स्मार्ट फीचर, अच्छी ऑडियो क्वालिटी और AI असिस्टेंट वाला ईयरबड खरीदना चाहते हैं, उनके लिए इसे आप एक बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देख सकते हैं, हालाँकि, आपका एंड्राइड यूजर होना इसके लिए बेहद जरुरी है, अगर आप iOS Platform पर हैं तो यह आपके लिए नहीं बने हैं.

क्या है MIVI AI Buds की खूबियाँ

  • दमदार ऑडियो, बास और 3D साउंड
  • लंबी बैटरी लाइफ
  • AI असिस्टेंट, कई भारतीय भाषाओं में सपोर्ट
  • हल्के, आरामदायक और फिट डिजाइन
  • Mivi ऐप से एडवांस कंट्रोल

क्या है MIVI AI Buds की कमियां

  • पूरी तरह प्रीमियम फील की कमी
  • ट्रांसपेरेंसी मोड कमजोर
  • वॉइस असिस्टेंट की स्पीड धीमी
  • केवल एंड्रॉइड सपोर्ट, iOS नहीं
  • वायरलेस चार्जिंग नहीं, केस खोलना मुश्किल

अब आप इन बड्स की खूबियों और खामियों के बारे में जान गए हैं तो आइये अब इनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको प्रदान करते हैं.

डिज़ाइन और फीलिंग

Mivi AI Buds का लुक ग्लॉसी और स्टाइलिश है, हालाँकि, जैसे कि आप इन्हें अपने हाथों में पकड़ते हैं तो यह सब वहीँ दूर हो जाता है, यानी यह हाथ में लेने पर उतने प्रीमियम नहीं लगते हैं, जितने यह बॉक्स में लग रहा थे, या किसी फोटो में नजर आते हैं. इसका पॉकेट-फ्रेंडली केस डिजाइन आपको फैशन फील तो दे रहा है, इस केस को ओपन करना बड़ा ही झंझट का काम है, इन्हें खोलने की कोशिश में मैंने अपने हाथों से बॉक्स को कई बार गिरा भी दिया है, इन्हें ओपन करना अपने आप में एक अलग ही काम है. मैंने पार्क में रनिंग के दौरान कई बार ऐसा पाया है कि इन्हें खोलना और इस्तेमाल करना बड़ा ही झंझट का काम है, यह आसानी से ओपन होने वाला केस नहीं है.

फिट और कम्फर्ट

ईयरबड्स बहुत हल्के हैं और एक्स्ट्रा ईयर टिप्स के साथ आते हैं. वर्कआउट या वॉक के दौरान कान से गिरने का डर नहीं है, हालाँकि, रनिंग के दौरान पसीने आने से कई बार यह मेरे कान से निकलकर गिर गए, ऐसे में आप इन्हें कुछ स्थिति में लम्बे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, हालाँकि, कुछ मामलों में यह उतने ज्यादा कंफर्ट फील से लैस नहीं है.

ऑडियो क्वालिटी

13mm ड्राइवर, LDAC हाई-रेज ऑडियो और 3D साउंड स्पेशल इफेक्ट्स से साउंड क्वालिटी दमदार है, बीट्स और बेस पसंद करने वालों को यह जरूर पसंद आ सकते हैं, हालांकि, बड्स कभी-कभार कनेक्ट करने में वक्त लेते हैं, जो आपको अच्छा नहीं लग सकता है. अगर यह एक फोन में कनेक्ट हैं और आप इन्हें दूसरे में पहले से अनपेयर करके कनेक्ट करना चाहते हैं तो यह काफी समय लेते हैं.

एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC)

ज्यादा शोर वाली जगहों में (जैसे ट्रैवल या भीड़) बैकग्राउंड नॉइज़ पूरी तरह से नहीं लेकिन हाँ, लिमिटेड तौर पर ब्लॉक हो जाता है, लेकिन मैं आपसे इतना जरुर कह सकता हूँ कि ट्रांसपेरेंसी मोड मुझे कुछ कमजोर मालूम पड़ा है. हालाँकि, हो सकता है कि आपको ऐसा न लगे, लेकिन मेरे लिए ऐसा कुछ हुआ जरुर है.

क्वाड-माइक सिस्टम:

Mivi AI Buds में 4 माइक्रोफोन मौजूद हैं, इनके द्वारा कॉल्स क्लियर रहती हैं लेकिन वॉइस असिस्टेंट थोड़ा धीरे और लेट रिस्पॉन्स करता है, ऐसा भी मैंने महसूस किया है.

Mivi AI ऐप के फीचर्स

बड्स के लिए खास ऐप जिसमें आप equaliser, बैटरी स्टेटस और ‘Kids Mode’ जैसे एडवांस फीचर आदि देखे जा सकते हैं, हालाँकि, यह आप केवल एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही देख पायेंगे, अगर आप iOS Platform पर है तो यह बड्स आपके लिए नहीं है. हालाँकि, किसी भी फीचर के बिना अगर आप इन्हें केवल कनेक्ट करके म्यूजिक और कॉल आदि करना चाहते हैं तो इन्हें iPhones में भी कनेक्ट किया जा सकता है.

AI Voice Assistant

इन बड्स का AI असिस्टेंट 9 भारतीय भाषाएं सपोर्ट करता है (जैसे हिंदी, बंगाली, मराठी और अन्य). इनके द्वारा आपको कुकिंग टिप्स और न्यूज वगैरह में हेल्प तो मिलती ही है, इसके अलावा भी आपको अन्य बहुत सी मदद इसके द्वारा मिलती है. इस प्राइस में यह फीचर इसे खास बना देते हैं.

बैटरी लाइफ

मैंने अपने रिव्यु के दौरान ऐसा पाया है कि आप इन्हें लम्बे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, मैंने घंटों में तो इसकी जांच नहीं की है, लेकिन इतना जरुर है कि यह डेढ़ से दो दिन तक भी चार्जिंग केस को मिलकर आपको प्लेबैक दे सकते हैं. मैंने ऐसा भी पाया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आप इन्हें रोज अगर कुछ घंटों के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आप इन्हें 5-6 दिन आराम से इसी चार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ आपको बताते चलें कि इनमें आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है.

कनेक्टिविटी

ब्लूटूथ 5.4 और ड्यूल डिवाइस कनेक्शन सपोर्ट करता है। इन्हें एंड्राइड प्लेटफार्म पर बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है, हालाँकि iPhone वालों के लिए लिमिटेड ऑप्शन ही इसमें मिलते हैं.

फाइनल राय

अगर आप ₹4,000 के बजट में AI फीचर्स, ANC और अच्छी ऑडियो क्वालिटी के साथ स्टाइलिश और स्मार्ट ईयरबड ढूंढ रहे हैं, तो Mivi AI Buds एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन अगर प्रीमियम बिल्ड, या फास्ट चार्जिंग चाहिए, तो बाज़ार में और ऑप्शन आपको मिल सकते हैं. उनपर भी आपको एक बार नजर डाल लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ से है कांटे की टक्कर, IMDb पर मिली 9 की रेटिंग, Netflix की इस वेब सीरीज का हर कोई है फैन

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :