WhatsApp का गजब फीचर! बिना मोबाइल नंबर के होगी चैटिंग, छिपा सकेंगे अपना फोन नंबर, जानें कैसे करेगा काम

Updated on 07-Jun-2025

WhatsApp हर साल यूजर्स के लिए कई प्राइवेसी टूल्स लॉन्च करता है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ता है. अब कंपनी के एक और नए टूल से लोगों का काफी फायदा मिलने वाला है. खासतौर पर प्राइवेसी पसंद करने वालों को लिए यह टूल काफी काम आने वाला है. हम बात कर रहे हैं WhatsApp में यूजरनेम सेट करने के फीचर की.

WhatsApp का यह फीचर यूजर्स को मोबाइल नंबर हाइड करने की सुविधा देता है. इससे यूजर्स बिना अपना मोबाइल नंबर शेयर चैटिंग कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर को आपने टेलीग्राम में देखा होगा लेकिन अब WhatsApp यूजर्स भी जल्द इसका फायदा उठा सकते हैं. यह प्राइवेसी के हिसाब से भी काफी अहम है.

मोबाइल नंबर से चैट करना WhatsApp का बेसिक फीचर रहा है. इसके बिना आप यूजर्स से चैट नहीं कर पाते हैं. लेकिन, कंपनी के इस बदलाव से यूजर्स को मोबाइल नंबर बिना दिए चैटिंग का ऑप्शन मिलेगा. आपको बस अपना यूजरनेम सेट करना होगा. आइए आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताते हैं.

यूनिक हैंडल बना पाएंगे WhatsApp यूजर्स

एक बार यूजरनेम फीचर लाइव हो जाने के बाद आप एक यूनिक हैंडल बना सकेंगे. आपने ऐसा Telegram या Instagram पर देखा होगा. ऐसे में जब आप चैट करेंगे तो और सामने वाले के पास आपका नंबर नहीं होगा तो वह केवल आपका यूजरनेम देख पाएगा, मोबाइल नंबर नहीं.

यह यूजरनेम फीचर खास तौर पर ग्रुप चैट्स या नए लोगों से कनेक्ट होने में मददगार होगा. WhatsApp यूजरनेम्स के लिए कुछ रूल्स लागू करेगा, ताकि सब कुछ सिक्योर और यूज करने में आसान रहे. उदाहरण के तौर पर, यूजरनेम में कम से कम एक लेटर होना चाहिए और यह “www” से शुरू नहीं हो सकता.

सिंबल्स लिमिटेड होंगे, सिर्फ लोअरकेस लेटर्स, नंबर्स, अंडरस्कोर और पीरियड्स अलाउड होंगे. एक बार आपका यूजरनेम एक्सेप्ट हो जाएगा तो आपको कॉन्फेटी एनिमेशन के साथ कन्फर्मेशन मिलेगा. अगर आप बाद में यूजरनेम बदलते हैं, तो WhatsApp इसे सीक्रेट नहीं रखेगा. आपके चैट्स में एक सिस्टम मैसेज पॉप अप होगा जो दूसरों को नोटिफाई करेगा, जैसा कि अभी प्रोफाइल पिक्चर या फोन नंबर अपडेट होने पर होता है.

WhatsApp यूजरनेम फीचर अभी बीटा वर्जन में

हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि WhatsApp आपके मौजूदा कॉन्टैक्ट्स से फोन नंबर छिपाने का एक्स्ट्रा ऑप्शन देगा या नहीं. रिपोर्ट सिर्फ इतना कहती है कि जब कोई नया यूज़र, जिसके पास आपका नंबर नहीं है, आपके साथ WhatsApp पर इंटरैक्ट करेगा तो उसे सिर्फ आपका यूजरनेम दिखेगा. इसके अलावा इस फीचर के साथ एक और यूजफुल टूल आएगा, जो चेक करेगा आपका चुना हुआ यूजरनेम उपलब्ध है या नहीं.

यह फीचर हाल ही में ऐप के बीटा वर्जन में WABetaInfo ने स्पॉट किया. जिससे पता चलता है कि कंपनी इस इंटरफेस और रूल्स को एक्टिवली टेस्ट कर रही है. अभी यह पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है. लेकिन सारे संकेत बताते हैं कि यह जल्द ही रोलआउट होगा.

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 आने से पहले देख लें ये 3 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे बनराकस और बिनोद, हंसते-हंसते भूल जाएगा दम!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :