WhatsApp आज सिर्फ एक चैटिंग ऐप नहीं रह गया है. यह हमारी पर्सनल लाइफ, प्रोफेशनल बातचीत और कई बार संवेदनशील जानकारी का अड्डा बन चुका है. लेकिन जितना अधिक हम इस पर निर्भर होते जा रहे हैं, उतना ही यह साइबर अपराधियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. आपके WhatsApp अकाउंट को टारगेट करने के लिए साइबर स्कैमर्स लगातार जाल बिछाते रहते हैं.
लेकिन, आप बस कुछ सेटिंग चेंज करके अपने WhatsApp अकाउंट की सेफ्टी को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. यहां पर आपको WhatsApp को सेफ रखने के लिए तरीकों के बारे में बताएंगे. हालांकि, उससे पहले समझिए WhatsApp का एक्सेस कैसे कोई और ले सकता है.
ज्यादातर साइबर स्कैमर्स Linked Devices फीचर का दुरुपयोग करके आपके WhatsApp अकाउंट का एक्सेस लेने की कोशिश करते हैं. अपराधी बिना यूजर की जानकारी के अपने डिवाइस को लिंक्ड डिवाइस में जोड़ देते हैं. यूजर को कुछ पता नहीं चलता और उसी समय अपराधी मैसेज पढ़ और भेज सकते हैं.
हालांकि, दूसरा तरीका ज्यादा खतरनाक है. इसमें हैकर आपके अकाउंट को अपने फोन पर दोबारा रजिस्टर कर लेते हैं. ऐसा लगता है जैसे आपने नया फोन खरीदा हो. पुराने फोन से आपका अकाउंट लॉगआउट हो जाता है. इन तरीकों से बचने के लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है.
WhatsApp पर आप कुछ सेटिंग को ऑन करके अपनी सेफ्टी को बढ़ा सकते हैं. इसमें सबसे पहला उपाय Two-Step Verification ऑन करना है. इसके लिए ऐप की सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाकर Two-Step Verification को एनेबल कर दें. इसके बाद एक पिन सेट करें और उसे याद रखें. ध्यान रखें इसे किसी के साथ शेयर ना करें.
इसके अलावा अपने अकाउंट के साथ Email एड्रेस जोड़ें और मजबूत पासवर्ड सेट करें. इसके लिए ऐप की Settings में जाकर Account के ऑप्शन में जाकर Email Address के ऑप्शन पर जाएं. फिर अपना ईमेल दें और वेरिफाई करें. इससे आपके अकाउंट की एक्स्ट्रा लेयर प्रोटेक्शन होगी.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय