WhatsApp लगातार अपने फीचर्स को अपग्रेड करता रहता है ताकि यूज़र्स का अनुभव और भी आसान, सुरक्षित और आकर्षक बनाया जा सके. 2025 में आए नए अपडेट्स ने चैटिंग को न सिर्फ़ और मज़ेदार बल्कि प्रोडक्टिव भी बना दिया है. अब आप एक ही डिवाइस पर मल्टीपल अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं, ज़रूरत पड़ने पर भेजे गए मेसेज को एडिट कर सकते हैं और हाई-क्वालिटी मीडिया शेयर कर सकते हैं. साथ ही पासकी-बेस्ड लॉगिन और एडवांस्ड चैट प्राइवेसी से सिक्योरिटी और बेहतर हो गई है. इन सभी फीचर्स का मकसद यूज़र्स को स्मार्ट, पर्सनलाइज़्ड और सिक्योर चैटिंग एक्सपीरियंस देना है. आज हम आपको व्हाट्सएप के ऐसे ही 7 लेटेस्ट फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.
यह फीचर ऑफिशियल वर्क करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. इससे चैनल में से कॉन्टैक्ट को अलग कर हम आसानी से जरूरी अपडेट ले सकते हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और साथ ही आप जरूरी अपडेट आसानी से टाइम पर ले सकते हैं.
अब आप अपने हिसाब से इसमें हर चैट पर वॉलपेपर को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. इसमें आपको 30 वॉलपेपर और 20 कलर्स के ऑप्शन्स दिए जाएंगे जिनमें से कोई ऑप्शन आप अपने अनुसार चुन सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपको अपने चैट्स को और भी अट्रैक्टिव बनाना है तो उसके लिए भी आप कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
व्हाट्सएप में आए इस अपडेट से आप अपने गलत चैट में 15 मिनट के अंदर ही आप करेक्शन कर सकते हैं. इससे आप उसी समय पर अपने मेसेज को करेक्ट कर सकते हैं. साथ ही आप अपने मेसेज में कुछ और भी जोड़ सकते हैं। इससे आप अपनी बात को क्लियरली रख सकते हैं.
अगर आप फोटोज़ भेजेंगे तो यह फीचर आपकी काफी मदद कर सकता है, क्योंकि इस फीचर के अनुसार अगर आप अपने फोटो या वीडियोज़ को HD बटन से शेयर करते हैं तो इससे आपके फोटो या वीडियोज़ एकदम उसी क्वालिटी में जाएंगे.
व्हाट्सएप ने अब आपकी चैट्स को सिक्योर करने और डेटा को सुरक्षित करने के लिए पासकी का फीचर शुरू किया है जिससे आपकी कोई भी डीटेल्स लीक नहीं हो सकेंगी. साथ ही इसके लिए किसी फिंगरप्रिंट या फिर फेस स्कैनर की जरूरत नहीं है. आप आसानी से SMS वेरीफिकेशन कोड से अपने अकाउंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
Advanced Chat Privacy नाम के इस फीचर के साथ आप अपने हिसाब से किसी भी व्यक्ति की चैट को लॉक कर सकते हैं साथ ही यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप किसे ऑनलाइन दिखें या किसे नहीं. इसमें आप फिंगरप्रिंट और फेस वेरीफिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इतना ही नहीं व्हाट्सएप में आप अब एक ही डिवाइस में अलग-अलग अकाउंट्स भी रख सकते हैं. साथ ही आप एक बार में कई काम एक स्क्रीन पर कर सकते हैं, जिससे आप किसी से भी आसानी से चैटिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 16e के मुकाबले किन अपग्रेड्स के साथ आएगा iPhone 17e; रिलीज़ से पहले ही देखें सम्पूर्ण डिटेल्स