लंबे इंतजार के बाद यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने अपना नया आधार ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अर्ली एक्सेस योजना के तहत लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम भी ‘Aadhaar’ ही है. यह ऐप डिजिटली आइडेंटिटी वेरिफिकेशन में पूरी तरह से बदलाव लाने वाला कदम है, जिससे अब आधार कार्ड की फोटोकॉपी कहीं भी जमा करने की ज़रूरत बिलकुल खत्म हो जाएगी. हालांकि इस नए वर्जन का लाभ फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूज़र्स को ही मिल पा रहा है और iPhone यूज़र्स के लिए इसे उपलब्ध करवाने में कुछ समय लग सकता है. आइए, जानते हैं इस ऐप के खास फीचर्स और इसे इंस्टॉल और इस्तेमाल करने का तरीका.
अब नहीं देनी होगी आधार की कॉपी
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा अप्रैल में दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऐप के जरिए अब आपको होटल, एयरपोर्ट, सिम कार्ड खरीदते समय या किसी अन्य स्थान पर अपनी आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने की जरूरत नहीं होगी.
नए आधार ऐप के फीचर्स:
होटल, एयरपोर्ट, सिम कार्ड खरीदते समय या अन्य किसी भी स्थान पर अब आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की आवश्यकता नहीं होगी.
यह ऐप आधार शेयरिंग को ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाने के मकसद से लॉन्च किया गया है.
इस ऐप की मदद से यूजर डिजिटली अपनी पहचान वेरिफाई कर सकते हैं.
अभी तक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए लोगों को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी पड़ती थी, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी.
कैसे करें ऐप इंस्टॉल
यूजर्स की सुविधा के लिए हमने नीचे इंस्टॉल करने की प्रक्रिया डिटेल में बताई है:
अपने फोन में Google Play Store खोलें और “Aadhaar” सर्च करें.
आधार से संबंधित ऐप्स की लिस्ट में से दूसरा ऐप देखें.
लिस्ट में दिख रहे दूसरे ऐप को इंस्टॉल करें.
ध्यान रखने लायक दो महत्वपूर्ण बातें ये हैं, कि इस आधार ऐप को उसी फोन में इंस्टॉल करें जिसमें वो सिम कार्ड हो जो आपके आधार से लिंक हो. यह प्रक्रिया UPI ऐप्स जैसी है. इसके अलावा, इंस्टॉल करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप UIDAI द्वारा बनाया गया सही ऐप ही डाउनलोड कर रहे हैं.
इसके बाद आपको एक SMS भेजने के लिए कहा जाएगा। ध्यान रहे, यह SMS उसी नंबर से भेजा जाएगा जो आपके आधार से लिंक है.
अब आपको फेस ऑथेंटिकेशन (चेहरे की पहचान) करना होगा। इसके लिए अपने चेहरे को स्क्रीन पर दिख रहे सर्कल में लाना होगा.
फिर आपको एक 6-अंकों का PIN सेट करने के लिए कहा जाएगा.
PIN कन्फर्म करने के बाद आप ऐप में लॉगिन हो जाएंगे.
ऐप का इस्तेमाल कैसे करें:
इस आधार ऐप में लॉग इन करने के बाद एक QR कोड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस QR कोड को स्कैन करवाकर आप अपनी आधार जानकारी को डिजिटल रूप से साझा कर सकते हैं, जहां भी इसकी ज़रूरत हो.
ऐप में एक और विकल्प “Share ID” का भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप डिजिटल माध्यम से आधार की जानकारी साझा कर सकते हैं.
इस ऐप में QR कोड स्कैन करने की सुविधा भी मौजूद है. जब आप किसी जगह पर अपना आधार शेयर करने के लिए QR स्कैन करेंगे, तो ऐप आपसे पूछेगा कि आप अपने आधार से जुड़ी कौन-कौन सी जानकारियां शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद फेस वेरिफिकेशन के ज़रिए पुष्टि करने पर आप अपनी जानकारी डिजिटल तरीके से साझा कर सकते हैं.
कुल मिलाकर इस ऐप की मदद से आप न केवल QR को दिखाकर, बल्कि उसे स्कैन करके भी अपने आधार की जानकारी सुरक्षित और डिजिटल रूप से शेयर कर सकते हैं.
यह नया आधार ऐप डिजिटल पहचान को और भी सुरक्षित, तेज़ और आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. एंड्रॉयड यूजर्स इसे अभी से डाउनलोड करके इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं क्योंकि यह उनके लिए अर्ली एक्सेस में उपलब्ध है. iPhone यूजर्स को इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।