इन्टरनेट पर इस समय AC के 27 पर चलने की चर्चा अचानक की सुर्खियाँ पकड़ रही है. यह सेटिंग उस समय ज्यादा चर्चा में आ गई है, जब मौसम बदल रहा है और गर्मी के साथ साथ उमस परेशानी बढ़ा रही है. इस समय जहां AC में रहना मुश्किल हो रहा है, कुछ ही मिनट में कमरा कुछ ज्यादा ही ठंडा हो जाता है और AC के बंद करते ही फिर से कमरा गर्म होने लगता है. अब ऐसे में AC चल भी रहा है और जल्दी जल्दी बंद भी किया जा रहा है, हालाँकि उमस तो AC चलने से कम हो ही रही है. आमतौर पर हम लोग 23 या ज्यादा से ज्यादा 24 पर अपने AC को चलाते आये हैं या चला रहे हैं. इस तापमान के साथ साथ अगर आप जल्दी जल्दी अपने AC को बंद करके चला रहे हैं तो हो सकता है कि आपके बिजली के बिल में बड़ी बढ़ोत्तरी हो जाये. अब ऐसे में क्या किया जाये? इसका जवाब है कि आपको अपना AC इस समय 27 पर चलाना चाहिए. इससे क्या फायदा होने वाला है, आइये जानते हैं.
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आमतौर पर आप अपने AC को 18 से 24 के बीच चलाते हैं. हालाँकि, इस तापमान पर अगर आप निरंतर अपने AC को चला रहे हैं तो जाहिर है कि आपके बिजली का बिल बेहद ज्यादा आ रहा होगा. हालाँकि, अगर आप एक छोटी सेटिंग को चेंज कर दें तो आप अपने बढ़े हुए इस बिजली के बिल को बेहद ज्यादा कम कर सकते हैं. इस सेटिंग के साथ आप बड़े पैमाने पर अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आम के आम गुठलियों के दाम. यानी आपके पैसों की बचत के साथ साथ आपका कमरा भी ठंडा रहने वाला है. AC को 27 पर चलाने का सबसे बड़ा फायदा यही होने वाला है. आपके बिजली का बिल आधा हो जाने वाला है?
आपका सबसे बड़ा फायदा तो कम बिजली के बिल के तौर पर हो गया है. हालाँकि AC को 27 पर चलाने का यही एक मात्र फायदा नहीं है. इसके अलावा भी आपको अन्य कई फायदे इससे होने वाले हैं. आइये कुछ अन्य फायदों पर नजर डालते हैं.
पर्यावरण के लिए अच्छी है ये सेटिंग: आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जब भी अगर आप अपने AC को 27 पर चलाते हैं तो इससे बिजली की खपत कम हो जाती है. ऐसे में पर्यावरण को नुकसान कम होता है. असल में ज्यादा बिजली की खपत से ज्यादा प्रदूषण होता है. ऐसे में जब कम बिजली की खपत होगी तो जाहिर है कि प्रदूषण भी कम होने वाला है.
सेहत से जुड़े कुछ फायदे भी हैं: आप AC को जितना कम चलाएंगे आपके शरीर का तापमान भी उतना ज्यादा गिरने लगता है. ऐसा होने से आपकी सेहत को भी बड़ा नुकसान होता है. असल में आपकी इम्यूनिटी बेहद कमजोर हो जाती है. इसी कारण आप अलग अलग बिमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं. हालाँकि अगर आप अपने AC को ज्यादा यानी 27 के आसपास के नंबर पर चलाते हैं तो आपको सेहत से जुड़े फायदे भी होते हैं. यहाँ भी आपके पैसे बचते हैं.
बढ़ जाती है AC की लाइफ: यह तो किसी भी प्रोडक्ट पर लागू होता है. अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को उसकी क्षमता से ज्यादा परेशान करते हैं तो उसकी लाइफ जाहिर तौर पर कम हो जाती है. दूसरी और आप किसी भी प्रोडक्ट को अगर लम्बे समय तक चलाना चाहते हैं तो आपको उसपर पड़ रहे बर्डन को कम करना होगा. ऐसा करके आप उसकी लाइफ को बढ़ा सकते हैं यही बात AC पर भी लागू होती है.
अगर आप निरंतर अपने AC को 27 पर चलाते हैं तो आपको अपने आप ही कुछ दिनों में अपने बिजली के बिल से लेकर अपने स्वास्थ्य में भी अविश्वश्नीय बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. असल में इसी कारण इस समय Internet पर 27 पर AC को चलाने को लेकर हंगामा सा पसरा हुआ है. आपको आज ही अपने AC की सेटिंग बदलकर उसे 27 पर चलाना शुरू कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: खरीदने जा रहे हैं 1 लाख रुपये वाला iPhone? No Cost EMI और Regular EMI के बीच इस अंतर को समझते जाएँ