इसके साथ ही क्या आपको लगता है कि आप अपने असल डाटा इस्तेमाल से क्यादा पैसा अदा कर रहे हैं? ये सब इस ऑटोप्ले विडियो के माध्यम से ही हो रहा है.
जल्द ही TRAI एक बड़ा कदम उठाने वाला है, बता दें कि TRAI ने कहा है कि वह जल्द ही इंटरनेट से खुद ही ऑटोप्ले होने ववाली विडियो को हटाने वाला है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये महज़ विडियो ही नहीं है जब आप नेट ब्राउज़िंग कर रहे होते हैं तो यह विडियो और विज्ञापन खुद ही डाउनलोड भी हो जाते हैं जिसके बाद आपको शायद यह लगता होगा कि आप जितना पैसा अदा कर रहा हैं उतना तो आप नेट चलाते ही नहीं हैं. तो जल्द ही आपको ये विडियो देखने को ही नहीं मिलेंगे जो ऑटोप्ले होते हैं.
इस समस्या को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने अब सीरियस लेना शुरू किया है. और इसके खिलाफ अब बड़ा एक्शन लेने की भी बात कही है. TRAI के अध्यक्ष RS शर्मा ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को कहा है कि, “यह बात गलत है और इस मुद्दे को लेकर अब हम सख्त कदम उठाने वाले हैं जो विडियो हमें नहीं चाहिए या जिसे हम देखना नहीं चाहते हैं वह डाउनलोड और ऑटोप्ले क्यों हो रहा है. ये एक बड़ी समस्या है और इसे लेकर अब हम कदम उठाने वाले हैं.”
“इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि TRAI ने इस मुद्दे को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. पर शायद हमें और तेज़ी से काम करने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इससे जुड़े तथ्यों के साथ एक बार फिर से सामने आयेंगे.”