HTC Ocean की तस्वीरें हुई लीक, एज सेंस फीचर से लैस होगा फोन Updated on 04-Apr-2017 HIGHLIGHTS
HTC Ocean कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. फोन निर्माता कंपनी HTC इस महीने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC Ocean पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि यह फोन एज सेंस तकनीक से लैस होगा. इस तकनीक के जरिए यूजर स्मार्टफोन के साथ फ्रेम के जरिए इंटरैक्ट कर सकते हैं. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
एंड्रॉयड हेडलाइन्स के मुताबिक इस डिवाइस में एज सेंसर बॉटम में इंटिग्रेटेड होगा. इस सेंसर से यूजर कैमरा लॉन्चिंग, HTC सेंस कंपेनियन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इस इस डिवाइस में HDR+, स्मार्ट वीडियो जूम, 3D ऑडियो और Hi-Res रिकॉर्डिंग मौजूद है.
HTC Ocean में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1 नूगा आउट ऑफ द बॉक्स मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में बैटरी 3000mAh है.
यह डिवाइस 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. एक वेरिएंट में 4GB RAM/64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है और दूसरे वेरिएंट में 6GB RAM/128GB स्टोरेज उपलब्ध है. अभी लीक हुई जानकारी में कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
हालांकि इससे पहले लीक हुई जानकारी में बताया गया था कि इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है जबकि फ्रंट कैमरा 16GB बताया जा रहा है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में सभी बेसिक फीचर्स मौजूद होंगे. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
सोर्स
Latest Article क्या सरकार मोबाइल कंपनियों से सोर्स कोड मांग रही है? PIB Fact Check ने लगा दी ये वाली मोहर..देखें क्या है माजरा
Instagram breach
क्या 1.7 करोड़ Instagram अकाउंट्स हुए हैक? पासवर्ड रीसेट ईमेल से मचे हड़कंप पर मेटा ने दी सफाई, समझें पूरा मामला Amazon और Flipkart Republic Day Sale 2025: देखें डिस्काउंट, बैंक ऑफर और सेल की डेट्स के साथ सभी अन्य डिटेल्स
Motorola Edge 50 Pro price cut over by Rs 12000 How to grab this deal
मौका! कर्व्ड डिस्प्ले, 125W चार्जिंग, 50MP सेल्फी कैमरा वाले वॉटरप्रूफ फोन पर 11 हजार रुपये का ताबड़तोड़ डिस्काउंट OTT पर आ गई पंचायत-गुल्लक की बाप..कहाँ देखें ये दिल को छू लेने वाली कहानी? ‘बनराकस’ को ‘शाहिद कपूर के पापा’ ने दे दी मात?
Airtel 3GB per day Data Pack in Select Circles Launched
Airtel का धमाका! पेश किया 40 रुपये के अंदर में धमाकेदार पैक, रोज मिलेगा 3GB डेटा, जानें क्यों है खास
iPhone 15 Sale in Amazon GIF Sale
iPhone 15 की कीमत में रिकॉर्ड कटौती! कौड़ियों के भाव खरीदने का सुनहरा मौका..3 पॉइंट्स में समझें क्यों खरीदना चाहिए Mardaani 3: बेहद डार्क और खतरनाक कहानी लेकर आ रही ‘मर्दानी 3’, जांबाज़ और डैरिंग अंदाज़ में दिखीं रानी मुखर्जी, जानें रिलीज़ डेट शादी, बेवफाई और गजब का कोर्टरूम ड्रामा! OTT पर टॉप ट्रेंड कर रही है ये फिल्म, 2 घंटे 11 का क्लाइमैक्स उड़ाएगा होश..IMDb Rating भी शानदार
Reliance Jio's ₹899 Plan Explained
मुकेश अंबानी की Jio का तगड़ा फेस्टिव ऑफर; निकाला ये किफायती प्लान, बेनेफिट इतने कि गिनते-गिनते थक जाओगे Team Digit Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!