सस्ते में दमदार फीचर वाला फोन लॉन्च, 6,249 रुपये देकर छा जाओगे, बेहद शानदार है इसका डिजाइन 

Motorola ने भारत में अपने Moto G04 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6,249 रुपये है। 

आइए जानते है कि आखिर इस फोन में इस कीमत में क्या क्या मिलता है। क्या इस कीमत में आपको ये फोन खरीदना चाहिए? 

सबसे पहले आपको बता देते है कि Moto G04 स्मार्टफोन को अलग अलग चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

इस फोन को आप Concord Black, Sea Green, Satin Blue और Sunrise Orange कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 

इसके अलावा आपको जानकारी दे देते हैं कि फोन में Acrylic Glass (PMMA) फिनिश मैट टेक्स्चर के साथ मिलती है। 

इसके कारण फोन स्क्रैच प्रूफ बन जाता है। इसका मतलब है कि फोन पर आपकी पकड़ भी बढ़िया बनती और इसपर कोई निशान भी नहीं आते हैं। 

इसके अलावा अब आपको बता देते है कि Moto G04 स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज में 6,249 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। 

इतना ही नहीं, फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है। 

फोन की सेल Flipkart और Motorola.in पर 22 फरवरी को दोपहर 12PM से होने वाली है। हालांकि फोन रीटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा। 

Moto G04 के फीचर और स्पेक्स की बात करें तो इसमें एक 6.6-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। 

इसके अलावा Moto के सभी अन्य फोन्स की तरह ही इस फोन में भी ग्राहकों को Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। 

Moto G04 को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है। इसके अल्वा फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर भी मौजूद है। 

फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट मौजूद है, इसका मतलब है कि आप डुअल सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Moto G04 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 15W की चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रही है। 

स्मार्टफोन में एक 16MP का कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। 

कुलमिलाकर देखा जा सकता है कि आपको कम कीमत में इस फोन में कुछ दमदार फीचर मिलते हैं। 

इसका मतलब है कि इस फोन को आप सस्ते में खरीदकर लोगों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें