Anti-Drop: कल बाजार में आएगा खास तकनीकी वाला ये Honor Phone, देखें इसके फीचर

Honor ने अब आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा कर दी है कि वह भारत में अपने Honor X9b को लॉन्च करने वाला है। 

Honor के इस लेटेस्ट फोन को 15 फरवरी को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि फोन कुछ ग्लोबल बाजारों में पहले से मिल रहा है। 

अभी हाल ही में इस फोन को ई-कॉमर्स साइट पर देखा गया था, इसके माध्यम से फोन के स्पेक्स के बारे में कुछ जानकारी मिली है। 

हालांकि एक अन्य पोस्ट में ऐसा भी देखने में आया है कि इस फोन को Ultra Bounce Display के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। 

इसके अलावा इसमें Airbag Technology का भी इस्तेमाल होगा। इस फीचर और तकनीकी वाला ये भारत के पहला फोन होगा। 

इस फोन को SGS सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। Honor के Ultra Bounce anti drop Display तीन लेयर के प्रोटेक्शन के साथ आती है। 

इसके अलावा इसके फ्रेम और इन्टरनल कंपोनेन्टस को भी ऐसी ही सुरक्षा मिलती है। फोन इस फीचर के साथ भारत का पहला फोन होगा। 

ऐसा माना जा रहा है कि Honor X9b स्मार्टफोन को भारत में 35000 रुपये के अंदर की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

यह कीमत Honor Choice X5 True Wireless Earbuds के साथ हो सकती है। हालांकि इसके अलावा फोन की कीमत कम होने के आसार हैं। 

अगर आप मात्र फोन की कीमत की बात करें तो फोन को 25,000 रुपये सए 30,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। 

फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर होने के आसार हैं। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और Android 13 का सपोर्ट हो सकता है। 

ग्लोबल बाजार में फोन को 5800mAh की बैटरी और 16MP के फ्रन्ट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था।