Airtel ने Jio को दे दी कड़ी टक्कर, इस प्लान में कर दिया Unlimited Internet का ऐलान, कीमत है मात्र 49 रुपये 

Airtel की ओर से उसके 49 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान में अब 3 गुना ज्यादा डेटा मिलने वाला है। 

असल में Airtel की ओर से इस प्लान में Unlimited Data की घोषणा कर दी गई है। आइए जानते हैं इस प्लान में क्या बदलाव हुए हैं।

अगर हम TelecomTalk की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो अभी तक 49 रुपये के Airtel Plan में ग्राहकों लिमिटेड डेटा मिलता था। 

हालांकि अब कंपनी ने इस प्लान के साथ Unlimited Data Internet की घोषणा कर दी है। अब इस प्लान में ग्राहकों को ज्यादा लाभ मिलेंगे। 

इस प्लान में अभी तक मात्र 1 दिन की वैलिडीटी कंपनी की ओर से ऑफर की जाती थी। हालांकि प्लान में मात्र 6GB डेटा ही ऑफर किया जाता था। 

हालांकि अब इस प्लान में ग्राहकों को 1 दिन की वैलिडीटी के लिए ही Unlimited Data Offer किया जा रहा है। 

एक खास बात यहाँ यह भी आपके जान लेने वाली है कि इस Unlimited Data पर एक FUP Limit भी लगाई गई है। 

असल में, प्लान में मात्र 20GB डेटा ही एक दिन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब है कि आपको प्लान में 14GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। 

इसके अलावा Airtel के 49 रुपये के प्लान में ग्राहकों को अन्य कोई बेनेफिट नहीं मिलता है, प्लान में कॉलिंग, OTT, SMS के लाभ शामिल नहीं हैं। 

इस प्लान के साथ ग्राहक मात्र ज्यादा डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको भी एक दिन में इतना ज्यादा डेटा चाहिए तो आप इस प्लान को खरीद सकते हैं। 

इस प्लान की बिक्री एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट और Airtel App से की जा रही है, हालांकि आप इसे थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स से भी खरीद सकते हैं। 

एक अन्य प्लान भी Airtel के पास है जो ग्राहकों Unlimited Data की पेशकश करता है। इस प्लान की कीमत 99 रुपये मात्र है। 

इस प्लान में आपको ऊपर बताए गए बेनेफिट मिलते हैं, लेकिन आपको इस प्लान में एक दिन के स्थान पर 2 दिन की वैलिडीटी मिलती है।