Valentine’s Day 2024: कहीं भारी न पड़ जाए प्यार का चक्कर, इन बातों का रखें खास ध्यान

जैसे-जैसे वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे साइबर शातिर भी अपनी कमर कस रहे हैं। 

असल में McAfee की एक नई स्टडी से पता चलता है कि ऑनलाइन डेटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की भूमिका बढ़ रही है,

इसके अलावा इस स्टडी से यह भी पता चलता है कि लोगों को आखिर कैसे साइबर अपराधी नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

'मॉडर्न लव' टाइटल वाले अध्ययन में भारत सहित सात देशों में 7,000 लोगों का सर्वेक्षण किया गया 

इसमें पाया गया कि रोमांस घोटालेबाज ऑनलाइन प्रेम चाहने वालों के लिए AI की मदद से मैसेज तैयार कर रहे है। 

इसके अलावा AI की मदद से आकर्षक तस्वीरें भी बनाई जा रही हैं। ऐसा सामने वाले को अपने चक्कर में फँसाने के लिए किया जा रहा है। 

अध्ययन में पाया गया कि 77 प्रतिशत भारतीयों को डेटिंग वेबसाइटों, ऐप्स या सोशल मीडिया पर नकली प्रोफाइल या एआई-जनरेटेड तस्वीरों का सामना करना पड़ा है। 

इसके अलावा, 39 प्रतिशत भारतीयों ने बताया कि संभावित प्रेम संबंध के साथ उनकी ऑनलाइन बातचीत एक घोटालेबाज के साथ हुई। 

अन्य 26 प्रतिशत ने पाया कि वे वास्तव में एक एआई-जनरेटेड बॉट के साथ बातचीत कर रहे थे। 

दिलचस्प बात यह है कि 91 प्रतिशत भारतीयों ने बताया कि उनसे या उनके किसी परिचित से किसी अजनबी 

ने सोशल मीडिया या टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से संपर्क किया और उनके साथ नियमित रूप से चैट करना शुरू कर दिया।

यह सभी के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है, हालांकि AI का उपयोग बढ़ रहा है लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। 

बड़ा नुकसान उन लोगों को हो सकता है जो डेटिंग ऐप या साइटों से जुड़े हैं। 

यहां तक कि जो लोग डेटिंग ऐप्स या साइटों पर नहीं हैं उन्हें भी सतर्क रहने की जरूरत है। 

MacAfee लैब्स ने वैलेंटाइन-संबंधी घोटालों में वृद्धि देखी है, जिनमें मैलवेयर अभियान (25 प्रतिशत वृद्धि), मैलवेयर से भरे यूआरएल (300 प्रतिशत वृद्धि), 

और रोमांस-थीम वाले स्पैम और ईमेल घोटाले (400 प्रतिशत वृद्धि) शामिल हैं, 

इस तरह के सभी घोटाले मुख्य रूप से वैलेंटाइन शॉपिंग को लक्षित करते हैं। ऐसे में हम देख रहे हैं 14 फरवरी और इसके आसपास शॉपिंग बढ़ रही है। 

अब ऐसे में आपको क्या करना चाहिए आइए आपको बताते हैं। 

किसी भी अनजान व्यक्ति से सावधान रहें, उस समय आपको ज्यादा सावधान हो जाना चाहिए, जब आपको यह ज्यादा ही फॉर्मल लगे। 

अगर आपको किसी के भी द्वारा कॉल किया जा रहा है तो आपको इस कॉल और कॉल करने वाले की प्रोफाइल को जांच लेना चाहिए। 

किसी भी ऐसे व्यक्ति को अपने पैसे या गिफ्ट न भेजे जिसे आप पहले मिले नहीं हैं।