लॉन्च से पहले OnePlus 15 की सबसे बड़ी जानकारी लीक, डिज़ाइन से लेकर कलर तक ये सब आया सामने

Updated on 01-Sep-2025
HIGHLIGHTS

वनप्लस 15 की डिजाइन रेंडर इमेज और संभावित कलर वेरिएंट्स नज़र आ रहे हैं.

एक टिप्स्टर ने X पर इस फोन के रैम और स्टोरेज ऑप्शंस भी शेयर किए हैं.

तस्वीर से पता चलता है कि फोन स्क्वायर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है.

वनप्लस 15 (OnePlus 15) को लेकर एक नई लीक सामने आई है, जिसमें स्मार्टफोन की डिजाइन रेंडर इमेज और संभावित कलर वेरिएंट्स नज़र आ रहे हैं. एक टिप्स्टर ने X पर इस फोन के रैम और स्टोरेज ऑप्शंस भी शेयर किए हैं. पहले से आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वनप्लस कंपनी अपने सिग्नेचर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन को छोड़ सकती है. लीक रेंडर इन्हीं दावों को पक्का करता है और फोन को स्क्वायर कैमरा आइलैंड के साथ दिखाता है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर मौजूद हैं.

वनप्लस 15 का डिजाइन और कलर वेरिएंट्स (संभावित)

टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने X पर वनप्लस 15 का कथित डिजाइन रेंडर पोस्ट किया है. तस्वीर से पता चलता है कि फोन स्क्वायर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है, जिसके किनारे गोल होंगे. यह पहले आई रिपोर्ट से मेल खाता है जिसमें कहा गया था कि कंपनी वनप्लस 13 और पिछले मॉडलों में दिए गए सर्कुलर कैमरा आइलैंड डिज़ाइन से हट सकती है.

लीक के मुताबिक, वनप्लस 15 ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम कलर वेरिएंट्स में आ सकता है. यह फोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज, 16GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध हो सकता है. इसके अलावा एक हाई-एंड वेरिएंट भी बताया जा रहा है, जिसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज दिया जा सकता है.

वनप्लस 15 के स्पेसिफिकेशन्स (लीक्ड)

हाल ही में यह स्मार्टफोन गीकबेंच पर भी देखा गया था, जहां यह स्नैपड्रैगन 8 इलीट 2 (या स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5) चिपसेट के साथ लिस्ट हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 6.78-इंच का फ्लैट LTPO डिस्प्ले मिल सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. फोन में 7,000mAh या उससे ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी.

वनप्लस 13 से तुलना

वनप्लस 15 पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस 13 का सक्सेसर होगा. वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिप, एड्रीनो 830 GPU, 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है. इसमें 6.82-इंच का क्वाड-एचडी+ (1,440×3,168 पिक्सल) LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले है, जो 510ppi पिक्सल डेंसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. बैटरी की बात करें तो वनप्लस 13 में 6,000mAh बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 और Inspector Zende की रिलीज़िंग से पहले देख लें ये 8 की IMDb रेटिंग वाली सीरीज, क्राइम थ्रिलर देख सिहर जाएगी आत्मा

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :