वनप्लस 15 (OnePlus 15) को लेकर एक नई लीक सामने आई है, जिसमें स्मार्टफोन की डिजाइन रेंडर इमेज और संभावित कलर वेरिएंट्स नज़र आ रहे हैं. एक टिप्स्टर ने X पर इस फोन के रैम और स्टोरेज ऑप्शंस भी शेयर किए हैं. पहले से आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वनप्लस कंपनी अपने सिग्नेचर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन को छोड़ सकती है. लीक रेंडर इन्हीं दावों को पक्का करता है और फोन को स्क्वायर कैमरा आइलैंड के साथ दिखाता है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर मौजूद हैं.
टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने X पर वनप्लस 15 का कथित डिजाइन रेंडर पोस्ट किया है. तस्वीर से पता चलता है कि फोन स्क्वायर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है, जिसके किनारे गोल होंगे. यह पहले आई रिपोर्ट से मेल खाता है जिसमें कहा गया था कि कंपनी वनप्लस 13 और पिछले मॉडलों में दिए गए सर्कुलर कैमरा आइलैंड डिज़ाइन से हट सकती है.
लीक के मुताबिक, वनप्लस 15 ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम कलर वेरिएंट्स में आ सकता है. यह फोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज, 16GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध हो सकता है. इसके अलावा एक हाई-एंड वेरिएंट भी बताया जा रहा है, जिसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज दिया जा सकता है.
हाल ही में यह स्मार्टफोन गीकबेंच पर भी देखा गया था, जहां यह स्नैपड्रैगन 8 इलीट 2 (या स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5) चिपसेट के साथ लिस्ट हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 6.78-इंच का फ्लैट LTPO डिस्प्ले मिल सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. फोन में 7,000mAh या उससे ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी.
वनप्लस 15 पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस 13 का सक्सेसर होगा. वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिप, एड्रीनो 830 GPU, 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है. इसमें 6.82-इंच का क्वाड-एचडी+ (1,440×3,168 पिक्सल) LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले है, जो 510ppi पिक्सल डेंसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. बैटरी की बात करें तो वनप्लस 13 में 6,000mAh बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.